गोरखपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे हैं. महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में हो रहे स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी सीएम योगी पहुंचे और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किए.
सीएम योगी रविवार सुबह खोराबार आरोग्य स्वास्थ्य मेले में शिरकत किए और उसके बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में पहुंचकर वहां हो रहे रोजगार मेले का भी उद्घाटन किया. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हजार शैया वाला वातानुकूलित प्रेक्षागृह और गोल्डन टेंपल का भी शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ेंः-गोरखपुर: सीएम योगी ने किया 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेले' का शुभारंभ, मिलेगी मुफ्त दवा और इलाज