गोरखपुरः शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचेंगे और गोरखनाथ मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
क्या है पूरा मामलाः
- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर आ रहे हैं.
- गोरखनाथ मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
- मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्रगतिशील किसानों के सम्मेलन में शिरकत करने के साथ किसानों को सम्मानित करेंगे.
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में योग दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लेगे.
- प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वाईडी सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास जाएंगे.
- गोरखपुर-कसया मार्ग पर स्थित देवी दुर्गा मंदिर बुढ़िया माई को जाने वाले नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण करेंगे
- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इंसेफेलाइटिस और बरसात में उत्पन्न होने वाली बीमारियों के रोकथाम संबंधी विषयों पर बैठक करेंगे.