गोरखपुर: नगर निकाय चुनाव में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाते हुए प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशियों को महापौर पद पर विजय दिलाने वाले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से व्यक्तिगत संवादकर उन्हें जीत की बधाई दी. शनिवार शाम गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार एक-एक कर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित महापौर से फोन पर बात की.
उन्हें जनविश्वास जीतने की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सभी महापौर विकास और सेवा की जन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर के भाजपा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने सभी को जीत की बधाई दी. सीएम के इन सभी कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया सेल ने जारी की है.
सीएम योगी से मिलने वालों में गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत भाजपा के 42 नगर निगम पार्षद, नगर पंचायतों के चेयरमैन आदि शामिल रहे. इस अवसर पर सांसद कमलेश पासवान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक जीएम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे. इस दौरान योगी ने सभी से जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने और सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए पूरे मनोयोग से दायित्व के निर्वहन में जुड़ जाने को कहा.