गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समय के साथ तकनीक का इस्तेमाल जो नहीं करेगा वह विकास के मामले में काफी पिछड़ जाएगा. सीएम योगी गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए करीब 18 करोड़ की लागत से स्थापित की गई मशीन के लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर दिन नए चैलेंज और नई तकनीक सामने आ रही है. बीमारियों का भी स्वरूप बदला है. इसलिए लोगों को उत्तम स्वास्थ्य और जीवन देने के लिए तकनीक को दरकिनार नहीं किया जा सकता. उन्होंने इस दौरान कैंसर अस्पताल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 46 वर्ष पूर्व कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के इलाज के लिए जो इस ट्रस्ट ने जो कदम उठाया वह बड़ा ही अनुकरणीय है. पूर्वांचल ही नहीं पूरे देश में इस संस्था ने गौरव हासिल किया है. कोरोना काल के दौरान तो यह संस्था लोगों को बेहतर सुविधा देने में काफी आगे रही है.
सीएम योगी ने कैंसर हॉस्पिटल में जिस कैंसर मशीन का उद्घाटन किया उसका नाम 'हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर' है. ये स्विट्जरलैंड से मगाई गई है. इस पर आये 18 करोड़ों के खर्च में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल ने 12 करोड़ और यूपी सरकार ने भी 6 करोड़ का मदद किया है. सीएम योगी ने कहा कि कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी, रेडियो थेरेपी और सर्जरी किया जाता है. इस मशीन के लग जाने से मरीजों को क्वालिटी उपचार मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि कैंसर की बीमारी से जितना मरीज परेशान होता था उससे कहीं ज्यादा उसका परिवार भी आर्थिक रुप से टूट जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. समय के साथ तकनीक के इस्तेमाल से लोगों का सुविधाजनक इलाज हो रहा है और जान भी बचा जा रही है.
इसे भी पढे़ं : राजस्थान के डीजीपी की ईमेल-आईडी से UP POLICE को मिला आतंकी अलर्ट मैसेज, जांच शुरू