गोरखपुर: गोरखपुर में सीएम योगी (CM Yogi in Gorakhpur) आज सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में, दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ खेल और औद्योगिक विकास की गतिविधियों को आगे बढ़ाया. विधानसभा और विकास खंड स्तर पर ग्रामीण खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास में जुटे मुख्यमंत्री ने सहजनवा के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम की आधारशिला रखी.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकर विकास को लेकर जितनी आक्रमक है, उतनी ही आक्रमक सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के खिलाफ भी. उनका इशारा प्रदेश में माहौल खराब करने और अपराध में लिप्त रहने वालों के लिए बड़ा साफ था, तो वह अपनी सरकार की विकास नीति से सबको जोड़ते नजर आये. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म के जितने भी साधन हैं, वह तभी पूरे होंगे जब शरीर स्वस्थ होगा. कोई बीमार व्यक्ति किसी साधन को पूरा नहीं कर सकता. उसके लिए स्वस्थ होना आवश्यक है और स्वस्थ रहने के लिए खेल कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. इसीलिए उनकी सरकार खेल और खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम के निर्माण में जुटी है, जो ब्लॉक, विधनसभा और जिला स्तर पर बनाये जा रहे हैं. सहजनवा विधानसभा इसमें परिपूर्ण हो गया है.
स्टेडियम खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ाने का मध्यमः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, स्टेडियम खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ाने का मध्यम है. जब शरीर स्वस्थ होगा तभी सब कुछ संभव है. उन्होंने कहा कि सहजनवा को आने वाले 6 वर्षों बाद लोग पहचान भी नहीं पायेंगे. यहां फ्लाईओवर, फोरलेन, अटल आवासीय विद्यालय, औद्योगिक इकाइयों का जाल और और दो स्टेडियम रेलवे लाइन के उत्तर और दक्षिण में बन रहे हैं. इनमें स्कूल बच्चे खेलेंगे और आसपास के व्यापारी भी आकर टहलेंगे. उन्हें सुरक्षित माहौल भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए 2014 में 'खेलो इंडिया खेलो' का नारा दिया था, जो हकीकत बन चुका है.
आज देश का युवा ओलंपिक,कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल लेकर आता है. यूपी का युवा भी अब किसी भी टूर्नामेंट में जाता है, तो पहले से कई मेडल अधिक लेकर आता है. इसीलिए उनकी सरकार ने तय किया है कि, हर गांव में खेल का मैदान जरूर देंगे. इसके लिए खेल युवा और बेसिक शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है. अब तक 65 हजार युवक मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करा चुके हैं. हर विकासखंड में एक स्टेडियम और जिला स्तर पर भी एक स्टेडियम बनायेंगे. सहजनवा क्षेत्र में स्टेडियम की आवश्यकता थी जिसे दे दिया है. मुरारी इंटर कॉलेज को भी बाउंड्रीवाल देने जा रहे हैं. जहां भी खेलकूद की गतिविधियां आगे बढ़ सकेंगी. खेलकूद की गतिविधियों को जितना भी आगे बढ़ाएंगे देश उतना ही स्वस्थ होगा और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा.
विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगीः सीएम योगी ने कहा जो बच्चे सड़कों पर दौड़ते हैं, उन्हें स्टेडियम और ओपन जिम मिलेगा. यह सभी चीजें प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हो रहा है. हर संसदीय क्षेत्र में संसदीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी. जितना पैसा विकास के लिए जरूरी होगा उतना पैसा हम देने जा रहे हैं. कोई सोचता था कि सहजनवा में रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा. सड़कें चौड़ी होंगी. तात्कालिक कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन उनका भी समाधान होगा. याद करिए आज से 20 साल पहले आमी नदी की शुद्धता को लेकर आंदोलन होता था. लेकिन आज आमी का पानी साफ और शुद्ध नजर आता है. जो भी समस्याएं सहजनवा में बची हैं उसका भी समाधान हो जाएगा. समस्या के समाधान तक टेक्नोलॉजी पहुंच चुकी है. जो जरूरी होगा, उसे यहां लेकर आएंगे. व्यापारी को व्यापार की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए. उद्योग को चलाने के लिए प्रोत्साहन मिलना चाहिए. हजारों लोगों को उससे रोजी-रोटी मिलती है. इससे सिस्टम के विकास में मदद मिलती है. विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी तो उत्तर प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा का लाभ प्रदेश को मिलेगा, तो देश में प्रदेश को नंबर एक बनने में देर नहीं लगेगी. युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तो हमने तय किया है. 20 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने जा रहे हैं, जो डिग्री कॉलेज में दिए रहे हैं.
3 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगारः जब सरकार संवेदनशील होती है तो वह जनता के बारे में सोचती है. हर गरीब को शौचालय और आवास की सुविधा देती है. शासन की सुविधा देने में भेदभाव नहीं करती है. देश आज आगे बढ़ रहा है हम अपने को पीछे नहीं रख सकते. हमें भी उसी स्पीड से आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना होगा. सीएम ने स्टेडियम के लिए जमीन देने वाले मस्करा जी को धन्यवाद दिया. विभाग इसको समय से आगे बढ़ाए. उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्ष में एक करोड़ युवाओं को लगने वाले उद्योगों में रोजगार देंगे. उसके लिए युवाओं को अपने को अभी से तैयार करना और योग्य बनाना होगा. यातायात के कई साधनों से यह क्षेत्र कनेक्ट हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने की आवश्यकता है. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. डबल इंजन की सरकार आप के विकास में कार्य करती दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें- UPPCS Result : काशी में एक ही ब्लॉक के 3 युवाओं को मिली सफलता