ETV Bharat / state

CM Yogi ने की पैरालिसिस के मरीज की मदद, हाथों से सौंपा आर्थिक मदद का चेक - गोरखपुर पैरालिसिस मरीज

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित दिलीप शाह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. सीएम ने यह सहायता उन्हें गोरखनाथ मंदिर में चेक प्रदान कर किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 12:31 PM IST

गोरखपुर: जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दरियादिली बुधवार सुबह एक बार फिर देखने को मिली. सीएम योगी ने पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित शहर के छोटे काजीपुर तुरहा चौराहा निवासी, दिलीप शाह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी. सीएम ने यह सहायता उन्हें गोरखनाथ मंदिर में चेक प्रदान कर किया.

सीएम के मीडिया सेल से जारी सूचना में बताया गया कि गंभीर रोगों के इलाज के लिए सीएम योगी ने प्रदेश सरकार का खजाना खुला रखा है. इलाज के लिए आर्थिक सहयोग के आकांक्षी सभी जरूरतमंद लोगों के आवेदनों के त्वरित निस्तारण को लेकर वह हमेशा अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से वह अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कई गुना धनराशि मरीजों को उपलब्ध करा चुके हैं.

बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने अधिकारियों को जहां इलाज के सहयोग के लिए आए आवेदनों पर इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से निस्तारित करने का निर्देश दिया तो वहीं एक पैरालिसिस पीड़ित को 2 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. मुख्यमंत्री के हाथों सहायता राशि प्राप्त करने के बाद छोटे काजीपुर के दिलीप शाह भाव विभोर हो गए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनकी सभी चिंताएं दूर कर दी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप शाह को यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज में धन की कमी को आड़े नहीं आने देगी और भी धनराशि की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- शहीदों की याद में सीएम योगी ने जलाया दीया, देशभक्ति गीतों पर हुए भावुक

गोरखपुर: जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दरियादिली बुधवार सुबह एक बार फिर देखने को मिली. सीएम योगी ने पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित शहर के छोटे काजीपुर तुरहा चौराहा निवासी, दिलीप शाह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी. सीएम ने यह सहायता उन्हें गोरखनाथ मंदिर में चेक प्रदान कर किया.

सीएम के मीडिया सेल से जारी सूचना में बताया गया कि गंभीर रोगों के इलाज के लिए सीएम योगी ने प्रदेश सरकार का खजाना खुला रखा है. इलाज के लिए आर्थिक सहयोग के आकांक्षी सभी जरूरतमंद लोगों के आवेदनों के त्वरित निस्तारण को लेकर वह हमेशा अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं. मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से वह अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कई गुना धनराशि मरीजों को उपलब्ध करा चुके हैं.

बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने अधिकारियों को जहां इलाज के सहयोग के लिए आए आवेदनों पर इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से निस्तारित करने का निर्देश दिया तो वहीं एक पैरालिसिस पीड़ित को 2 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. मुख्यमंत्री के हाथों सहायता राशि प्राप्त करने के बाद छोटे काजीपुर के दिलीप शाह भाव विभोर हो गए. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनकी सभी चिंताएं दूर कर दी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप शाह को यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज में धन की कमी को आड़े नहीं आने देगी और भी धनराशि की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- शहीदों की याद में सीएम योगी ने जलाया दीया, देशभक्ति गीतों पर हुए भावुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.