गोरखपुर: जिले में बने गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में लगे बृहद रोजगार मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंच से सीएम व्यवसायिक शिक्षा एवं सेवा योजना के निदेशक, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन विभाग के पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया.
प्रदेश में सरकारी गैर सरकारी क्षेत्रों में लगभग तीन लाख से ज्यादा नौकरियां मुहैया कराई गई हैं. वहीं मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मेले में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के हौसलों में उम्मीद की एक नई किरण स्थापित हुई
बेरोजगार छात्र मेले में हुए शामिल
मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम, एमबीए, बीटेक और स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने वाले बेरोजगार छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए. वहीं मेले में राजकीय आईटीआई, कौशल विकास के प्रशिक्षण और सेवा योजन विभाग के पंजीकृत युवा भी शामिल हुए.
मेले में देशभर की लगभग 51 कंपनियां आईं
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में लगे मंडली बृहद रोजगार मेले में देशभर की लगभग 51 कंपनियां 12000 से ज्यादा नौकरियां बेरोजगार युवक-युवतियों को देंगे. इस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को साढ़े आठ हजार रुपये से पच्चीस हजार रुपये तक की नौकरियों के प्रस्ताव दिए जाएंगे. मेले में गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के सभी जिलों से 15,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र पाने वाले छात्र सनोज कुमार राय ने ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने हमें नियुक्ति पत्र दिया है. ट्रिपल टी वेंचर्स कंपनी में 6 माह का कोर्स किया था, जिसका जॉइनिंग लेटर आज हमें मिला है. इस लेटर को पाकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है और अब मेरे सपनों को उड़ान मिल सकेगी.
मुख्यमंत्री जी ने हमें नियुक्ति पत्र दिया है. मैंने दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कौशल योजना मिशन के तहत 6 माह का कोर्स किया था. जिसका आज नियुक्ति पत्र मुझे मुख्यमंत्री जी से मिला है. इस ट्रेनिंग के तहत इलेक्ट्रिशियन का कोर्स मैंने किया था और अब काफी सुकून महसूस हो रहा है.
संदीप पटेल, छात्र