गोरखपुर : मकर संक्रांति के पावन पर्व से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विश्व कल्याण और रोग निवारण के लिए दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक किया. मंदिर के पुजारियों की मौजूदगी में सीएम योगी ने रुद्राभिषेक किया.
गोरखपुर महोत्सव में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाम 7:00 बजे गोरखपुर पहुंचे. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान आज गोरखपुर महोत्सव के समापन कार्यक्रम में करीब 2 बजे शिरकत करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे को भी रामगढ़ ताल क्षेत्र में फहराएंगे.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03-rudrabhishek-by-cm-yogi-in-durga-mandir-today-pic-7201177_13012021120538_1301f_1610519738_467.jpg)
सीएम योगी ने इसके पहले मंदिर परिसर में सुबह भ्रमण करते हुए मकर संक्रांति की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार लोगों से मेल-मिलाप भी किया.