गोरखपुर: अयोध्या में दिवाली मनाने के बाद वनटांगिया लोगों के साथ दिवाली मनाने 27 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को सुबह अपने निवास स्थान गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम आश्रम में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद वह राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए. अपने तीन दिवसीय यात्रा में सीएम ने लोगों से मेल-मिलाप और वनटांगियों के बीच जाकर दिवाली मनाने तक ही सीमित रखा.
योगी आदित्यनाथ अपनी इस यात्रा में कोई अन्य राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त न होकर दीपावली जैसे पर्व को मंदिर के पुजारियों के साथ मनाने में मशगूल रहे. सोमवार को भी उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रहकर लोगों से दीपावली मिलन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने गोवर्धन पूजा पर अपनी गौशाला में नित्य की भांति जाकर गायों को गुड़ और चना भी खिलाया.
यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह मंदिर में जुटने वाले फरियादियों से उन्होंने मुलाकात की. उन्होंने सबकी समस्याएं सुनी और आवेदन पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- अयोध्या केस: जिस नक्शे को SC में फाड़ा गया, उसमें था राम जन्म का प्रमाण
योगी आदित्यनाथ के इन सभी कार्यक्रमों में बाहरी मीडिया पूरी तरह से प्रतिबंधित रहती है. गोरखनाथ मंदिर मीडिया सेल इस कार्यक्रम को कवर करता है और मुख्यमंत्री से जुड़ी सूचनाओं को समाचार माध्यमों को भी शेयर करता है. इसके पीछे उद्देश्य है कि लोगों को सीएम ढंग से सुन सकें और मीडिया की भीड़ से बच भी सकें.