ETV Bharat / state

गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी - cm yogi celebrate janmashtami in gorakhpur

गोरखपुर जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या और प्राकट्य उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्राकट्य उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया.

पूजन करते सीएम योगी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में सीएम योगी हुए शामिल.
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 8:55 AM IST

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देर शाम नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचकर माथा टेका. देर रात गोरखनाथ के मुख्य मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या और प्राकट्य उत्सव में सम्मिलित हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना कर प्राकट्य उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में सीएम योगी हुए शामिल.
सैकड़ों वर्षों से गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या और प्राकट्य उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है. हालांकि, इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से यह उत्सव बड़े ही सीमित रूप में मनाया गया. गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न भजनों व आरतियों को गाकर पूरे मंदिर परिसर को कृष्णमय कर दिया.
etv bharat
गुरु को प्रणाम करते सीएम योगी
मंदिर में नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए अनुयायी और मंदिर के कार्यकर्ता ही इस पूरे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी. वहीं पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया. देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे और श्रीकृष्ण झांकी में झूले पर बाल्यावस्था में विराजमान श्री कृष्ण की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की. वहीं प्राकट्य अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाकर एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की बधाई दी.

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देर शाम नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर पहुंचकर माथा टेका. देर रात गोरखनाथ के मुख्य मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या और प्राकट्य उत्सव में सम्मिलित हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना कर प्राकट्य उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में सीएम योगी हुए शामिल.
सैकड़ों वर्षों से गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित भजन संध्या और प्राकट्य उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है. हालांकि, इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से यह उत्सव बड़े ही सीमित रूप में मनाया गया. गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न भजनों व आरतियों को गाकर पूरे मंदिर परिसर को कृष्णमय कर दिया.
etv bharat
गुरु को प्रणाम करते सीएम योगी
मंदिर में नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए अनुयायी और मंदिर के कार्यकर्ता ही इस पूरे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी. वहीं पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया. देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे और श्रीकृष्ण झांकी में झूले पर बाल्यावस्था में विराजमान श्री कृष्ण की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की. वहीं प्राकट्य अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाकर एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की बधाई दी.
Last Updated : Aug 12, 2020, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.