गोरखपुरः चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन अशफाकउल्ला चिड़ियाघर पहुंचकर असम से लाए गए हरी और गौरा गैंडे देखे. सीएम हरी- गौरा को फल-फूल भी खिलाया. इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए शेर-चीता सभी को देखा और परिसर के अंदर पीपल के पौधे का रोपण भी किया. सीएम को जानवरों की सेहत और उनके बारे में चिड़ियाघर के डॉक्टर योगेश सिंह मुख्यमंत्री को ब्रीफ करते रहे. चिड़िया घर के डायरेक्टर समेत तमाम अधिकारी मुख्यमंत्री व्यवस्थाओं से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें-MLC चुनाव में दिखा अखिलेश का यादव प्रेम, 20 में से 15 टिकट 'यादवजी' कोपौधा रोपण करते सीएम योगी. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस चिड़ियाघर में मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक विपिन सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सिर्फ इसकी आधारशिला रखी गई थी. समाजवादी पार्टी की सरकार में कुछ भी खास नहीं हुआ. जब योगी जी ने प्रदेश की बागडोर संभाली तो इसका न सिर्फ कायाकल्प हुआ बल्कि यह लोगों के मनोरंजन और पर्यटन का बड़ा केंद्र आज बन गया है. विधायक ने कहा कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि आदित्यनाथ के 5 वर्ष के कार्यकाल में देश का सबसे बेहतरीन यह चिड़ियाघर होगा और इसमें विकास की कई और योजनाएं आगे बढ़ेंगी.