ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- शोध के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं तकनीकी विश्वविद्यालय, पुराना तरीका छोड़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Gorakhpur visit) मंगलवार को गोरखपुर में थे. इस दौैरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया.

गोरखपुर
गोरखपुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 4:00 PM IST

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया संबोधित.

गोरखपुर : आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है, इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण, लोक कल्याण में कैसे किया जा सकता है, यह तकनीकी से जुड़े लोगों को बताने की आवश्यकता नहीं है. जब दुनिया में रैंकिंग की बात होती है तो निवेश की स्थिति क्या है, उसका आकलन किया जाता है. इसको आगे बढ़ाने में, अपनी रैंकिंग को सुधार करने में, इसमें हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर विचार होना चाहिए. टेक्नोलॉजी और सरकार के द्वारा समय-समय पर उठाए गए कदम प्रभावी होते हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय शोध के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं. पुराना, घिसा-पिटा तरीका छोड़ें.

सीएम योगी ने प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया.
सीएम योगी ने प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया.

टेक्नोलॉजी ने किया बड़ा सहयोग : ये बातें मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही.मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के बाद वह उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में टेक्नोलॉजी ने बड़ा सहयोग किया है. पीएम मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद हर गरीब का अकाउंट जनधन खाते के रूप में खुलवाने का प्रयास किया था. लोग इस पर टिप्पणी भी करते थे और सरकार को कटघरे में भी खड़ा करते थे, लेकिन तकनीक ने अपना असर दिखाया. कोई भी योजना हो, स्टार्टअप हो टेक्नोलोजी ने बड़ा परिवर्तन लाने का कार्य किया है. इसलिए जब मुझे एमएमएमटीयू में आने का अवसर मिला है तो हम यह कहेंगे की समाज की क्या आवश्यकता है, उसके अनुरूप अपने शोध को जोड़कर आगे बढ़ाएं तो परिणाम बहुत अच्छे होंगे.

  • मुझे प्रसन्नता है कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस दिशा में पूरी सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा है... pic.twitter.com/ry0xXwwr9F

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क : सीएम योगी ने कहा कि तकनीकी संस्थानों को घिसे-पिटे कार्यक्रमों को छोड़कर न्यू ऐज कोर्सेस को अपने यहां लागू करना होगा. आज का समय तकनीक का है, इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण और लोककल्याण में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे. आज प्रदेश के हर जनपद में एक-एक साइबर थाना है और हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क है. इनसे साइबर अपराधों पर लगाम लग रही है. योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में है. प्रदेश के तकनीकी संस्थानों को खुद को उससे जोड़ना चाहिए.

  • आज उत्तर प्रदेश का युवा इन योजनाओं के साथ जुड़कर नए-नए Startup स्थापित कर रहा है... pic.twitter.com/b0FvHPqcJH

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे स्थान पर : सीएम ने कहा कि साल 2017 के पहले उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें नंबर था. हमारी सरकार ने सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से इसमें सुधार किया. साथ ही प्रशासनिक तंत्र को भी बाध्य किया कि वह तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए किए गए रिफॉर्म को धरातल पर उतारे. इसी का परिणाम है कि आज यूपी देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है. योगी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाकर प्रत्येक नागरिक के जीवन में एक नई क्रांति लाई है. देश में सबसे बड़ी युवा आबादी उत्तर प्रदेश के पास है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन डिजिटल इंडिया का लाभ सबसे ज्यादा यहां के युवाओं को मिल रहा है. पीएम स्टार्टअप, पीएम मुद्रा, एक जिला एक उत्पाद और मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी योजनाओं ने प्रदेश के युवाओं में बड़ा परिवर्तन लाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तकनीक के माध्यम से शासन के योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं.

21 से इंटरनेशनल ट्रेड शो : सीएम ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में 21-25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया. इसमें 500 बायर्स आए थे। उसमें उत्तर प्रदेश के दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स भी उपस्थित हुए थे. जिनके माध्यम के दुनिया ने यूपी के इनोवेशन और पोटेंशियल को देखा. यही नहीं ट्रेड शो में लगभग चार लाख लोग घूमने और खरीदारी करने भी पहुंचे थे, जो ट्रेड शो की सफलता को दर्शाता है. सीएम योगी ने कहा कि समाज की आवश्यकता के अनुरूप हम अपनी रिसर्च को आगे बढ़ाएं. इससे परिणाम सुखद होंगे. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सुझाव देते हुए कहा कि हमें समाज और सरकार की योजनाओं के सापेक्ष आगे बढ़ना होगा. कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कुलपति जय प्रकाश पाण्डेय, विधायक फतेहबहादुर सिंह, बिपिन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार

CM Yogi ने दी चेतावनी, निवेश संबंधी रिपोर्ट कार्ड में मिली गड़बड़ी तो होगा सख्त एक्शन

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया संबोधित.

गोरखपुर : आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है, इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण, लोक कल्याण में कैसे किया जा सकता है, यह तकनीकी से जुड़े लोगों को बताने की आवश्यकता नहीं है. जब दुनिया में रैंकिंग की बात होती है तो निवेश की स्थिति क्या है, उसका आकलन किया जाता है. इसको आगे बढ़ाने में, अपनी रैंकिंग को सुधार करने में, इसमें हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर विचार होना चाहिए. टेक्नोलॉजी और सरकार के द्वारा समय-समय पर उठाए गए कदम प्रभावी होते हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय शोध के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं. पुराना, घिसा-पिटा तरीका छोड़ें.

सीएम योगी ने प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया.
सीएम योगी ने प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया.

टेक्नोलॉजी ने किया बड़ा सहयोग : ये बातें मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही.मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के बाद वह उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में टेक्नोलॉजी ने बड़ा सहयोग किया है. पीएम मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद हर गरीब का अकाउंट जनधन खाते के रूप में खुलवाने का प्रयास किया था. लोग इस पर टिप्पणी भी करते थे और सरकार को कटघरे में भी खड़ा करते थे, लेकिन तकनीक ने अपना असर दिखाया. कोई भी योजना हो, स्टार्टअप हो टेक्नोलोजी ने बड़ा परिवर्तन लाने का कार्य किया है. इसलिए जब मुझे एमएमएमटीयू में आने का अवसर मिला है तो हम यह कहेंगे की समाज की क्या आवश्यकता है, उसके अनुरूप अपने शोध को जोड़कर आगे बढ़ाएं तो परिणाम बहुत अच्छे होंगे.

  • मुझे प्रसन्नता है कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस दिशा में पूरी सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा है... pic.twitter.com/ry0xXwwr9F

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क : सीएम योगी ने कहा कि तकनीकी संस्थानों को घिसे-पिटे कार्यक्रमों को छोड़कर न्यू ऐज कोर्सेस को अपने यहां लागू करना होगा. आज का समय तकनीक का है, इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण और लोककल्याण में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे. आज प्रदेश के हर जनपद में एक-एक साइबर थाना है और हर जिले में साइबर हेल्प डेस्क है. इनसे साइबर अपराधों पर लगाम लग रही है. योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर उत्तर प्रदेश में है. प्रदेश के तकनीकी संस्थानों को खुद को उससे जोड़ना चाहिए.

  • आज उत्तर प्रदेश का युवा इन योजनाओं के साथ जुड़कर नए-नए Startup स्थापित कर रहा है... pic.twitter.com/b0FvHPqcJH

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे स्थान पर : सीएम ने कहा कि साल 2017 के पहले उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें नंबर था. हमारी सरकार ने सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से इसमें सुधार किया. साथ ही प्रशासनिक तंत्र को भी बाध्य किया कि वह तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए किए गए रिफॉर्म को धरातल पर उतारे. इसी का परिणाम है कि आज यूपी देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है. योगी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लाकर प्रत्येक नागरिक के जीवन में एक नई क्रांति लाई है. देश में सबसे बड़ी युवा आबादी उत्तर प्रदेश के पास है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन डिजिटल इंडिया का लाभ सबसे ज्यादा यहां के युवाओं को मिल रहा है. पीएम स्टार्टअप, पीएम मुद्रा, एक जिला एक उत्पाद और मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी योजनाओं ने प्रदेश के युवाओं में बड़ा परिवर्तन लाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तकनीक के माध्यम से शासन के योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं.

21 से इंटरनेशनल ट्रेड शो : सीएम ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में 21-25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया. इसमें 500 बायर्स आए थे। उसमें उत्तर प्रदेश के दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स भी उपस्थित हुए थे. जिनके माध्यम के दुनिया ने यूपी के इनोवेशन और पोटेंशियल को देखा. यही नहीं ट्रेड शो में लगभग चार लाख लोग घूमने और खरीदारी करने भी पहुंचे थे, जो ट्रेड शो की सफलता को दर्शाता है. सीएम योगी ने कहा कि समाज की आवश्यकता के अनुरूप हम अपनी रिसर्च को आगे बढ़ाएं. इससे परिणाम सुखद होंगे. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सुझाव देते हुए कहा कि हमें समाज और सरकार की योजनाओं के सापेक्ष आगे बढ़ना होगा. कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, कुलपति जय प्रकाश पाण्डेय, विधायक फतेहबहादुर सिंह, बिपिन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार

CM Yogi ने दी चेतावनी, निवेश संबंधी रिपोर्ट कार्ड में मिली गड़बड़ी तो होगा सख्त एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.