गोरखपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने जग के कल्याण और यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत की कामना भी की.
योगी प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर स्थित शिवलिंग पर जहां रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करते हैं वहीं भरोहियां स्थित पीतेश्वर महादेव का दर्शन पूजन भी उनके द्वारा किया जाता है. चुनावी व्यस्तता और छठे चरण के आज अंतिम दिन प्रचार पर इसके बाद योगी आदित्यनाथ निकलेंगे.
गोरखपुर में सहजनवा, चौरी-चौरा विधानसभा क्षेत्र में उनकी दो जनसभाएं लगी हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, इटवा, संत कबीर नगर की हैसर समेत कई विधानसभाओं पर योगी आज तूफानी प्रचार करेंगे. जहां आज शाम गोरखपुर-बस्ती मंडल क्षेत्र में प्रचार अभियान थम जाएगा. इसलिए अपने चुनावी जनसभा पर निकलने से पहले योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक-रुद्राभिषेक किया.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी के खिलाफ कांग्रेस ने चेतना पांडेय को बनाया प्रत्याशी