गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह इस बार भी हिंदू सेवा आश्रम में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया. इस मौके पर जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, एसडीएम खजनी विपिन कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.
हर बार सीएम योगी लगाते हैं जनता दरबार
मुख्यमंत्री जब भी गोरखपुर के दौरे पर होते हैं तो वह गोरखनाथ मंदिर परिसर के हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाते हैं. इस दौरान सीएम से मिलने के लिए दूर-दूर से फरियादी पहुंचते हैं, जिनकी समस्याओं को सुनते हुए सीएम विभिन्न अधिकारियों को उसके निराकरण का निर्देश देते हैं. जनता दरबार में अधिकांश मामले पुलिस और जमीन से जुड़े हुए होते हैं, जिसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को निर्देशित करते हुए सीएम लोगों को राहत पहुंचाने की बात करते हैं.
सीएम करेंगे पीतेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक
सीएम योगी महाशिवरात्रि के अवसर पर आज ग्रामसभा भरोहिया स्थित बाबा पीतेश्वर नाथ मंदिर में शिव को जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद वह सरस्वती शिशु मंदिर में निर्मित महंत अवैद्यनाथ सभागार का लोकार्पण भी करेंगे. सीएम 12:30 बजे गोरखनाथ मंदिर लौट आएंगे, जिसके बाद का उनका समय आरक्षित है. हालांकि उन्हें राजधानी लखनऊ भी लौटना है, लेकिन अभी इसका आधिकारिक प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है.