गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने 'इनोवेटिव फार्मर मीट' कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को खेती में नई तकनीकों को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि तकनीक विकास और व्यवसाय को बढ़ा सकती हैं, इसलिए किसान इसे जरूर अपनाएं.
क्या बोले सीएम योगी
- 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना जरूर पूरा होगा.
- प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, किसान कृषि बीमा योजना, समेत कई योजनाओं के माध्यम से किसानों की दशा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
- केंद्र-प्रदेश की सरकारें किसानों के प्रति गंभीर हैं, इसी वजह से उन्हें गेहूं का ज्यादा समर्थन मूल्य मिल रहा है.
- गेंहू के समर्थन मूल्य में वृद्धि किसान समृद्धि का बड़ा उदाहरण है.
- यूपी में किसानों की दशा सुधारने के लिए 'द मिलियन फार्मर्स किसान पाठशाला' हर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही है.
- खेती के साथ किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
- दूध का व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रदेश में 14 डेरियां स्थापित होने जा रही हैं.
- सरकार किसान के साथ है, इसलिए उन्हें अपनी प्रगति के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए.