ETV Bharat / state

गोरखपुर में 1500 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर में 1500 बेटियों के सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं.

Etv bahrat
Etv bahrat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 11:36 AM IST

गोरखपुर: जिले में आज 1500 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह सरकार की ओर से कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1500 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम योगी आदित्याथ मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ कई मंत्री और अतिथि भी शामिल हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाएंगे. 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है. सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को बेहद खास बना दिया है.

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक सिर्फ गोरखपुर जिले में ही करीब छह हजार शादियां सम्पन्न करा चुकी है. सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यह आयोजन गरीब परिवारों के लिए बड़ा सहारा बन गया है. इस योजना से कई गरीब बेटियों के हाथ पीले हो चुके हैं.

गोरखपुर: जिले में आज 1500 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह सरकार की ओर से कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1500 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम योगी आदित्याथ मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ कई मंत्री और अतिथि भी शामिल हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाएंगे. 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है. सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को बेहद खास बना दिया है.

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक सिर्फ गोरखपुर जिले में ही करीब छह हजार शादियां सम्पन्न करा चुकी है. सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यह आयोजन गरीब परिवारों के लिए बड़ा सहारा बन गया है. इस योजना से कई गरीब बेटियों के हाथ पीले हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी सामूहिक आत्महत्या मामला; आंध्र प्रदेश के तीन पर FIR, 6 लाख के बदले वसूले जा रहे थे 12 लाख

ये भी पढ़ेंः Watch Video: संभल में फैक्ट्री मैनेजर को बुला पड़ोसी ने ताबड़तोड़ दागी गोलियां, दौड़ाकर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.