गोरखपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रवार को गोरखपुर दौरा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को गोरखपुर क्षेत्र के नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह की सफलता के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे को सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने बीजेपी के नवनिर्मित पार्टी कार्यालय की भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. सीएम और यूपी सरकार के मंत्रियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया. बता दें कि सीएम योगी करीब 4:30 बजे बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय पर पहुंचे और 20 मिनट रुककर राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन अधिकारियों के साथ बैठककर कार्यक्रम की सफलता के लिए बनाई गई रणनीति पर विचार किया.
अधिकारियों से बैठक के दौरान सीएम योगी ने बीजेपी अध्यक्ष के दौरे के समय यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए. गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर बीजेपी द्वारा आयोजित गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी गोरखनाथ धाम में जनता की समस्याओं को सुनेंगे और निस्तारण कराएंगे. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप