गोरखपुर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को सबोंधित किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह आदि मंच पर उपस्थित रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की नहीं अपने वोट बैंक बनाने की चिंता है.
जनसभा में सीएम योगी की मुख्य बातें-
- कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लटकाया.
- पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने उसके बाद कांग्रेस ने देश का बांटने काम किया.
- 2018 में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राम मंदिर निर्माण में डे टू डे सुनवाई करने पर मना किया था.
- राम मंदिर फैसला आने में भारत के लोकतंत्र, न्याय पालिका और पीएम मोदी की ताकत है.
- लोग कहते थे कि राम मंदिर का फैसला आने पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन मैंने एक मच्छर भी नहीं मरने दिया.
- आज अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.
- कांग्रेस ने 1947 में दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया.
- देश की आजादी से एक दिन पहले देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन हुआ.
- पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर कत्लेआम अत्याचार हो रहे हैं.
- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि अनुच्छेद 370 अलगाववाद का कारण बनेगी.
- 1952 से अनुच्छेद 370 को हटाने की मांग उठती रही.
- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर के लिए बलिदान हो गए.
- पीएम मोदी ने अलगाववाद की जननी कश्मीर की अनुच्छेद 370 को सदैव के लिए समाप्त करके पाकिस्तान को एक संकेत दे दिया.
-
UP CM Yogi Adityanath: Congress ko desh ke andar kewal vote bank banane ki chinta thi. Congress ke paap karan 30 varsh pehle Kashmiri panditon ko wahan se palayan karne ko majboor hona pada tha. pic.twitter.com/Q2NCOKFhBQ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UP CM Yogi Adityanath: Congress ko desh ke andar kewal vote bank banane ki chinta thi. Congress ke paap karan 30 varsh pehle Kashmiri panditon ko wahan se palayan karne ko majboor hona pada tha. pic.twitter.com/Q2NCOKFhBQ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2020UP CM Yogi Adityanath: Congress ko desh ke andar kewal vote bank banane ki chinta thi. Congress ke paap karan 30 varsh pehle Kashmiri panditon ko wahan se palayan karne ko majboor hona pada tha. pic.twitter.com/Q2NCOKFhBQ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2020
-
सीएए को लेकर लोगों को भड़का रही है कांग्रेस
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं को प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या घटी है, जबकि भारत में मुस्लिमों की संख्या बढ़ी है. सीएए नागरिकता देने का प्रावधान है न कि नागरिकता लेने का, लेकिन कांग्रेस सीएए को लेकर लोगों को भड़का रही है. कांग्रेस देश को दुनिया में बदनाम करना चाहती है. विपक्ष गैर जिम्मेदारना हरकत कर रहा है. कांग्रेस को देश की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक बनाने की चिंता सता रही है. कांग्रेस ने 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करने पर मजबूर कर दिया था.
मोदी के नेतृत्व में उभर रहा है भारतवर्ष
सीएम योगी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया था. आज उसी अनुच्छेद 370 को पीएम मोदी ने समाप्त कर दिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में यह उभरता हुआ भारत है, लेकिन कांग्रेस और सपा को ये बर्दाशत नहीं हो पा रहा है. तीन तलाक की कुप्रथा को कांग्रेस ने समाप्त नहीं किया, लेकिन पीएम मोदी ने इसको समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाने का काम किया है.