गोरखपुरः सरकार की तमाम कवायद के बाद भी गरीबों को कभी इलाज की दिक्कत होती है तो कभी दवा की, लेकिन जिले में एक अस्पताल ऐसा है जहां गरीब बच्चों की दिल की सर्जरी मुफ्त में की जाती है. गरीबों के लिए फरिश्ता बना है जिले का शाही ग्लोबल हॉस्पिटल. यहां पर डॉ. शिव शंकर शाही और नीरज अवस्थी इस प्रशंसनीय काम में लगे हैं. अस्पताल में सरकारी और सामाजिक संस्थाओं की मदद से मुफ्त इलाज किया जाता है. दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज अवस्थी से तालमेल स्थापित कर शाही हॉस्पिटल के डॉक्टर शिव शंकर शाही यह पावन मुहिम चला रहे हैं. मरीज के इलाज के दौरान परिजनों को खाना-पानी भी मुफ्त में उपलब्ध होता है.
दो साल पहले शुरुआत
बच्चों के मुफ्त इलाज का काम 2 वर्ष पहले शुरू किया गया. शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शिव शंकर शाही अपने कॉर्डियोलॉजिस्ट मित्र डॉक्टर नीरज अवस्थी के सहयोग से इस अभियान को चला रहे हैं. दिल की जिस बीमारी के इलाज पर एम्स में 2.5 से 3 लाख रुपए का खर्च आता है, उसमें भी यह टीम मुफ्त में इलाज देती है. साल 2019- 20 की बात करें तो इस दौरान करीब 132 बच्चों की सर्जरी की जा चुकी है. सर्जरी से पहले डॉक्टर नीरज अवस्थी दिल्ली से गोरखपुर आकर बच्चों के बीमारी की जांच खुद करते हैं. उनकी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करते हैं. इसके बाद फिर इन्हें इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली ले जाया जाता है. वहां इन्हें सर्जरी और दवा सब मुफ्त उपलब्ध होती है. लॉकडाउन के समय में भी बच्चों के परिजनों को इन डॉक्टरों की ओर से टेलीमेडिसिन के जरिए मदद पहुंचाई गई.
जांच के लिए लगता है कैंप
हर साल शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में दो से चार बार जांच कैंप लगता है. इस वर्ष का कैंप जनवरी माह में 15 से 18 जनवरी के बीच में आयोजित हुआ. इसमें सैकड़ों बच्चों की काउंसलिंग हुई, जिसमें 32 बच्चे ऐसे पाए गए हैं जिन्हें सर्जरी की जरूरत है. इस कैंप की जानकारी लोगों तक शाही हॉस्पिटल द्वारा किए जाने वाले प्रचार माध्यमों से पहुंचती है. इसके बाद लोग अपने बच्चों को दिखाने के लिए हॉस्पिटल आते हैं.