गोरखपुरः पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गांव से नकली शराब बरामद की. पुलिस के अनुसार 180 एमएल की 100 पेटी पंजाब निर्मित शराब कहीं ले जाने के फिराक में गांव लाई गई थी. इसकी कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है. चौरी चौरा थाना प्रभारी राजू ने बताया कि एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के निर्देश के बाद शराब तस्करों की लगातार धरपकड़ की जा रही है.
शराब तस्करी से कमाई अकूत संपति
प्रतिबंधित शराब की इतनी बड़ी खेप घर से मुखबिर द्वारा पकड़े जाने पर कहीं न कहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले भी सोनबरसा क्षेत्र में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी. वहीं जिस शख्स के घर से प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब तस्कर काफी समय से तस्करी में लिप्त था. उसने इस काले कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है.
यह भी पढ़ेंः-गोरखपुर नगर निगम के उपसभापति का चुनाव आज, भाजपा का पलड़ा भारी
गांव खैराबाद के डूडी चौराहे से एक व्यक्ति के घर से 100 पेटी पंजाम निर्मित शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख है. शराब तस्कर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
-अरविंद पांडेय, एसपी नार्थ