ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को बताया अहंकारी नेता, कहा: गोरखपुर भ्रष्टाचार में डूबा

आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Gorakhpur) गोरखपुर पहुंचे, यहां उन्होंने गोरखपुर प्रेस क्लब (Gorakhpur Press Club) में आयोजित पत्रकारवार्ता में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रेस क्लब को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी जो बोल रहे हैं वह एक संत की भाषा नहीं, बल्कि एक अहंकारी नेता की बोली है.

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:33 PM IST

etv bharat
चंद्रशेखर आजाद

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Gorakhpur) सहारनपुर से गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखपुर प्रेस क्लब (Gorakhpur Press Club) में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आजाद ने सीएम योगी को भ्रष्टाचार और बढ़ते हुए अपराध पर खुली डिबेट की चुनौती दे डाली. चंद्रशेखर ने कहा कि गोरखपुर को ही नहीं पूरे प्रदेश को एक अहंकारी नेता से बचाने के लिए ही वह चुनाव लड़ने के लिए आए हैं.

चंद्रशेखर एक-एक कर के मीडिया के सामने योगी सरकार की विफलता ही गिनाते रहे. उन्होंने सीएम योगी की भाषा पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे जो बोल रहे हैं वह एक संत की भाषा नहीं बल्कि एक अहंकारी नेता की बोली है.

चंद्रशेखर आजाद

योगी के अहंकार और उनके चहेतों द्वारा मचाये गए भ्रष्टाचार में गोरखपुर भारी बरसात में डूबा हुआ है. उनकी सरकार में तमाम दलितों की हत्याएं हुई, लेकिन एक भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सका. इतना ही नहीं प्रदेश में 69 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ. चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी या उनके सहयोग से प्रदेश में अगली सरकार बनती है तो वह शिक्षक भर्ती घोटाले में सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल स्टूडियो तैयार, पीएम की रैली का इंतजार


प्रदेश में कई जगहों पर प्रत्याशियों के पर्चे खारिज होने पर उठ रहे सावलों का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि वह किसी भी तरह के उत्पीड़न से डरते नहीं. उन्हें जेल भेजा गया, फिर भी वह नहीं डरे. उन्होंने कहा कि पर्चा खारिज करें या जेल भेजें, वह डरने वाले नहीं. डरे तो योगी हैं जो पहले मथुरा फिर अयोध्या और अब गोरखपुर से चुनाव लड़ने आ गए है. योगी को यह नहीं पता कि इस शहर के लोग 1971 में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को हरा चुके हैं और इस बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले से कहते रहे कि जहां से योगी चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी लड़ूंगा और इसीलिए मैं गोरखपुर आया हूं. उनका संगठन बूथ स्तर पर खड़ा है. जनता का समर्थन मिल रहा है. चुनाव जीतूंगा और गोरखपुर की कर्मस्थली बनाऊँगा, कभी भागूंगा नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Gorakhpur) सहारनपुर से गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गोरखपुर प्रेस क्लब (Gorakhpur Press Club) में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आजाद ने सीएम योगी को भ्रष्टाचार और बढ़ते हुए अपराध पर खुली डिबेट की चुनौती दे डाली. चंद्रशेखर ने कहा कि गोरखपुर को ही नहीं पूरे प्रदेश को एक अहंकारी नेता से बचाने के लिए ही वह चुनाव लड़ने के लिए आए हैं.

चंद्रशेखर एक-एक कर के मीडिया के सामने योगी सरकार की विफलता ही गिनाते रहे. उन्होंने सीएम योगी की भाषा पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे जो बोल रहे हैं वह एक संत की भाषा नहीं बल्कि एक अहंकारी नेता की बोली है.

चंद्रशेखर आजाद

योगी के अहंकार और उनके चहेतों द्वारा मचाये गए भ्रष्टाचार में गोरखपुर भारी बरसात में डूबा हुआ है. उनकी सरकार में तमाम दलितों की हत्याएं हुई, लेकिन एक भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सका. इतना ही नहीं प्रदेश में 69 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ. चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी या उनके सहयोग से प्रदेश में अगली सरकार बनती है तो वह शिक्षक भर्ती घोटाले में सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल स्टूडियो तैयार, पीएम की रैली का इंतजार


प्रदेश में कई जगहों पर प्रत्याशियों के पर्चे खारिज होने पर उठ रहे सावलों का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि वह किसी भी तरह के उत्पीड़न से डरते नहीं. उन्हें जेल भेजा गया, फिर भी वह नहीं डरे. उन्होंने कहा कि पर्चा खारिज करें या जेल भेजें, वह डरने वाले नहीं. डरे तो योगी हैं जो पहले मथुरा फिर अयोध्या और अब गोरखपुर से चुनाव लड़ने आ गए है. योगी को यह नहीं पता कि इस शहर के लोग 1971 में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को हरा चुके हैं और इस बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले से कहते रहे कि जहां से योगी चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी लड़ूंगा और इसीलिए मैं गोरखपुर आया हूं. उनका संगठन बूथ स्तर पर खड़ा है. जनता का समर्थन मिल रहा है. चुनाव जीतूंगा और गोरखपुर की कर्मस्थली बनाऊँगा, कभी भागूंगा नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.