ETV Bharat / state

गोरखपुर: तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंदा, हालत गंभीर - गुलरिहा थाना क्षेत्र

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंद दिया. किसान को गंभीर हालत में इलाज के लिए आनन-फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.

गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने किसान को कुचला.
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:40 AM IST

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए पलट गई. स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीण भी आक्रोशित दिखे.

गुलरिहा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
गुलरिहा थाना क्षेत्र में पिपराइच रोड पर स्थित केलटान टोला के समीप एक किसान अर्जुन निषाद(60) अपने खेत के किनारे बैठ कर घास काट रहा था. इतने में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई. इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान परतियहवा टोला का रहने वाला है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी, लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बाद करीब 11 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं दोपहर में भटहट पुलिस कार को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई. सूत्रों की मानें तो चालक के पास डीएल भी नहीं था.

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए पलट गई. स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची, जिससे ग्रामीण भी आक्रोशित दिखे.

गुलरिहा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
गुलरिहा थाना क्षेत्र में पिपराइच रोड पर स्थित केलटान टोला के समीप एक किसान अर्जुन निषाद(60) अपने खेत के किनारे बैठ कर घास काट रहा था. इतने में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई. इससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान परतियहवा टोला का रहने वाला है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी, लेकिन सूचना देने के तीन घंटे बाद करीब 11 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं दोपहर में भटहट पुलिस कार को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई. सूत्रों की मानें तो चालक के पास डीएल भी नहीं था.

Intro:गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में एक अनियंत्रित हो कर घाट काट रहे किसान को रौंदते हुए कई पटखनिया खाकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने डायल पर सूचना दिया तो पुलिस तीन घण्टे बाद पहूंची. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही बाया पिपराइच रोड पर स्थित केलटान टोला के समीप एक किसान अपने खेत के किनारे बैठ कर घास काट रहा था। इतने में तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर किसान को रौदते हुए खेत में जाकर पलट गई. किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदत से किसान को एंबुलेंस की सेवा 108 से मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. खबर लिखने तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहां घटना स्थल पर चालक और उसके अन्य सहयोगी फरार हो गए.
Body:पिपराइच गोरखपुरः गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही के परतियहवा टोला निवासी अर्जुन निषाद पुत्र विदेशी निषाद 60 बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे गांव के किनारे से होकर पिपराइच को जाने वाली पक्की सड़क के किनारे स्थित अपने खेत के सामने घास काट रहा थे. बताया जाता है कि गांव का ही शिवम चौधरी पुत्र नन्हे चौधरी अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ कार से बरगदही की ओर जा रहे था. तेज रफ्तार की उसकी कार अनियंत्रित हो कर एक पेड़ से रगड़ खाते हुए किसान अर्जुन को रौंदते हुए किसान के खेत में पटखनी खाते हुए पलट गई. बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड पर दिया. सूचना देने के तीन घण्टा बाद करीब 11:00 बजे डायल हंड्रेड की पीआरबी पुलिस बाइक से पहुंची. पुलिस को लेट पहूंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
Conclusion:वही दोपहर में भटहट पुलिस कार को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई. सूत्रों की माने तो चालक के पास डीएल भी नही है पीडित ने अभी तक तहरीर नही दिया है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
इस संबंध में चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने कहा अभी बाहर है पहूंच कर बता रहें है.


रफिउल्लाह अन्सारी--8318103823
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.