गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान गैर राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की कवायद अभी भी जारी है. वहीं जनपद में मुंबई से लौटे मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान सांसद रवि किशन मजदूरों में राशन वितरण किया. साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए किट और एक हजार रुपये भी दिए.
सासंद ने राशन वितरण का किया कार्य
जनपद में सासंद रवि किशन ने क्वांरटाइन किए गए लोगों के बीच भोजन वितरण का कार्य किया. सांसद रवि किशन के साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव, सदानंद वर्मा, कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान डीएन सिंह समेत तमाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे.
इस दौरान सांसद रवि किशन फर्टिलाइजर कारखाना परिसर भी गए. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व प्रतिनिधि हरिद्वार पाण्डेय की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. सांसद ने कहा कि पंडित हरिद्वार पांडेय पार्टी के एक अभिन्न अंग थे. उनके जाने से पार्टी को अभूतपूर्व क्षति पहुंची है. इसको कभी पूर्ण नहीं किया जा सकता. इसके बाद सांसद रवि किशन जनता की समस्याओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनका भी हाल-चाल लिया.