गोरखपुर: सीएम योगी ने शुक्रवार को एलान किया था कि यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाई जाएगी. इस पर शनिवार को गोरखपुर भाजपा सांसद रवि किशन ने सीएम का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मेरी 18 वर्षों से चल रही लड़ाई पर अब विराम लगेगा. सांसद ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनने का सपना अब साकार होता दिखा रहा है.
सासंद ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर पीएम मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री को पूर्व में पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण से बाद रोजगार, पर्यटन और भोजपुरी को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी जगह पर अपने कलाकार सम्मान और स्वाभिमान के साथ काम करेंगे. लोगों को अब काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि, यूपी में फिल्म सिटी निर्माण से विलुप्त हो रही हमारी लोक परंपरा और लोक संस्कृत को बढ़ावा मिलेगा और भोजपुरी सिनेमा में बदलाव होगा. साथ ही उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म उद्योग के लिए जाना जाएगा. युवाओं को फिल्म टेक्नीशियन, स्पॉट बॉय, कैमरा मैन सहित कई प्रकार के रोजगार मिलेगें. प्रदेश से सभी पर्यटक स्थलों को बढ़ावा मिलेगा. गोरखपुर में रामगढ़ ताल, कुसम्ही जंगल, तारा मंडल, गोरखनाथ मंदिर, गीता वाटिका, राप्ती नदी तट यह सब फिल्म स्थल के रूप में चयनित किए जा सकते हैं. इससे इन स्थानों पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश में पर्यटन उद्योग में तेजी से विकास होगा. सांसद ने कहा कि यह पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात होगी.