ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर बढ़ा रहे लोगों का हौसला

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 5:27 PM IST

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह मंगलवार को जिला अस्पताल समेत अपने क्षेत्र के कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचे. यहां उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने आए लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उनका हाल चाल जाना.

कोविड वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन

गोरखपुर : कोरोना के टीके को लेकर लोगों में पैदा हो रहे भ्रम को दूर करने के लिए मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर बीजेपी के विधायक विपिन सिंह पहुंच गए. वह जिला अस्पताल और अपने क्षेत्र के कई सेंटरों पर गए. वहां उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उनका हाल चाल जाना. इस दौरान गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय और स्वास्थ सेवाओं से जुड़े अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.

विधायक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का बढ़ा रहे हौसला
ग्रामीण विधायक ने कई सेंटरों का किया दौरा

विधायक विपिन सिंह ने कहा कि कोरोना की भयावहता को देख चुके लोग इस बात को जान रहे हैं कि वैक्सीनेशन से ही उन्हें सुरक्षा मिल सकेगी. कुछ लोग अफवाहों और डर की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर पर आने से कतरा रहे हैं. जिनके मन में किसी भी तरह का डर है, उसे दूर करने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विधायक लोगों के पास पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही इस महामारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है. सरकारी अस्पतालों में इसकी मुफ्त सुविधा उपलब्ध है. निजी अस्पतालों में भी इसकी सुविधा प्रदान की गई है. ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लग जाएगा, तो सभी लोग सुरक्षा कवच के दायरे में आ जाएंगे. किसी भी प्रकार की अफवाह और भ्रम को दूर करने के लिए विधायक वैक्सीनेशन सेंटर पर जा रहे हैं.

वैक्सीनेशन कराते बुजुर्ग.
वैक्सीनेशन कराते बुजुर्ग.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, सरकारी स्कूल के सामने से हटा अनियोजित कूड़ा घर


अब तक 50 हजार लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि गोरखपुर में अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यह टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. इसमें 60 साल और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीका का होना है. उन्होंने कहा कि मार्च माह में उनका लक्ष्य एक लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का है. इसके तहत प्रतिदिन दस हजार लोगों को वैक्सीन लगााने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 127 सेंटर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. इसके परिणाम भी संतोषजनक देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी के मन में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए.

गोरखपुर : कोरोना के टीके को लेकर लोगों में पैदा हो रहे भ्रम को दूर करने के लिए मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर बीजेपी के विधायक विपिन सिंह पहुंच गए. वह जिला अस्पताल और अपने क्षेत्र के कई सेंटरों पर गए. वहां उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आए लोगों का हौसला बढ़ाते हुए उनका हाल चाल जाना. इस दौरान गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय और स्वास्थ सेवाओं से जुड़े अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.

विधायक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों का बढ़ा रहे हौसला
ग्रामीण विधायक ने कई सेंटरों का किया दौरा

विधायक विपिन सिंह ने कहा कि कोरोना की भयावहता को देख चुके लोग इस बात को जान रहे हैं कि वैक्सीनेशन से ही उन्हें सुरक्षा मिल सकेगी. कुछ लोग अफवाहों और डर की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर पर आने से कतरा रहे हैं. जिनके मन में किसी भी तरह का डर है, उसे दूर करने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विधायक लोगों के पास पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ही इस महामारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है. सरकारी अस्पतालों में इसकी मुफ्त सुविधा उपलब्ध है. निजी अस्पतालों में भी इसकी सुविधा प्रदान की गई है. ज्यादा लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लग जाएगा, तो सभी लोग सुरक्षा कवच के दायरे में आ जाएंगे. किसी भी प्रकार की अफवाह और भ्रम को दूर करने के लिए विधायक वैक्सीनेशन सेंटर पर जा रहे हैं.

वैक्सीनेशन कराते बुजुर्ग.
वैक्सीनेशन कराते बुजुर्ग.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर, सरकारी स्कूल के सामने से हटा अनियोजित कूड़ा घर


अब तक 50 हजार लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि गोरखपुर में अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यह टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. इसमें 60 साल और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीका का होना है. उन्होंने कहा कि मार्च माह में उनका लक्ष्य एक लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का है. इसके तहत प्रतिदिन दस हजार लोगों को वैक्सीन लगााने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए 127 सेंटर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. इसके परिणाम भी संतोषजनक देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी के मन में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.