गोरखपुर: नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल शिवपुर शाहबाजगंज के शताब्दीपुरम इलाके में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का मुआयना करने पहुंचे थे. इस इलाके में जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है. आरईएस के अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में नगर विधायक ने अवर अभियंता रजनीकांत पाण्डेय से जलभराव के संबंध में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अवर अभियंता की क्लास लेना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में विधायक अवर अभियंता से पूछते हैं कि 'सड़क बीच में ऊंची क्यों होती है और कैम्बर क्या होता है ?' इंजीनियर को शायद इस बात की उम्मीद नहीं थी कि विधायक इतने गहराई से प्रश्न पूछेंगे.
विधायक के सवालों के आगे इंजीनियर साहब समर्पण करते हुए दिखे. इंजीनियर ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि कैम्बर क्या होता है. फिर क्या था विधायक जी भड़क गए और कहा कि कैसे इंजीनियर हो, मैं डॉक्टर होकर इंजीनियरिंग की जानकारी रखता हूं और आप सड़क बनाने चले आए, आपको कोई जानकारी नहीं है. बहरहाल पेशे से डॉक्टर नगर विधायक ने इंजीनियर की सड़क पर ही मौखिक परीक्षा लेनी शुरू कर दी, जो अब जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.