ETV Bharat / state

आंखों में लाल मिर्च फेंककर 5 लाख का बैग छीन ले गए बाइक सवार लुटेरे

गोरखपुर जिले में सोमवार को रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में वरदायिनी हॉस्पिटल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कंपनी के एजेंट से 5 लाख 28 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:40 PM IST

आंखों में लाल मिर्च फेंककर 5 लाख का बैग छीन ले गए बाइक सवार लुटेरे
आंखों में लाल मिर्च फेंककर 5 लाख का बैग छीन ले गए बाइक सवार लुटेरे

गोरखपुर : जिले में रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरदायिनी हॉस्पिटल के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से 5 लाख 28 रुपये लूट लिए. पैसे लूटने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, सीएमएस(CMS) के लिए काम करने वाले एजेंट नवनीत से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये लूटे हैं.

रुपये छीनने से पहले बदमाशों ने नवनीत के आंखों में लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया और मौका मिलते ही 5 लाख 28 हजार रुपये रखे हुए बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर पीड़ित से पूछताछ की. पीड़ित के मुताबिक वह एसबीआई(SBI) बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था.

नवनीत देवरिया जिले का निवासी है, वह गोरखपुर में किराए के मकान में रहता है. नवनीत पिछले कई वर्षों से गोरखपुर मे रहकर सीएमएस(CMS) कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट का काम करता है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया, कि कंपनी के कर्मचारी से बातचीत हुई है. पीड़ित के बताए गए हुलिए से स्केच बनाकर और सीसीटीवी(CCTV) कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा और दोषियों के खिलाप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बने फरार GST अफसर, इनाम की राशि बढ़ाकर की 50-50 हजार, जानें पूरा मामला

गोरखपुर : जिले में रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरदायिनी हॉस्पिटल के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से 5 लाख 28 रुपये लूट लिए. पैसे लूटने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, सीएमएस(CMS) के लिए काम करने वाले एजेंट नवनीत से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये लूटे हैं.

रुपये छीनने से पहले बदमाशों ने नवनीत के आंखों में लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया और मौका मिलते ही 5 लाख 28 हजार रुपये रखे हुए बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर पीड़ित से पूछताछ की. पीड़ित के मुताबिक वह एसबीआई(SBI) बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था.

नवनीत देवरिया जिले का निवासी है, वह गोरखपुर में किराए के मकान में रहता है. नवनीत पिछले कई वर्षों से गोरखपुर मे रहकर सीएमएस(CMS) कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट का काम करता है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया, कि कंपनी के कर्मचारी से बातचीत हुई है. पीड़ित के बताए गए हुलिए से स्केच बनाकर और सीसीटीवी(CCTV) कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा और दोषियों के खिलाप वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- आगरा पुलिस के लिए सिरदर्द बने फरार GST अफसर, इनाम की राशि बढ़ाकर की 50-50 हजार, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.