ETV Bharat / state

रवि किशन के स्वागत में गोरखपुर के भोजपुरी कलाकारों ने तैयार किया गीत

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 7:27 PM IST

बीजेपी ने अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे खुश स्थानीय भोजपुरी कलाकारों ने उनके स्वागत में भोजपुरी गीत बनाया है. रवि किशन से यहां के स्थानीय कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं.

रवि किशन से यहां के स्थानीय कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं.

गोरखपुर : सीएम योगी की संसदीय सीट गोरखपुर से बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है. इससे यहां के युवा भोजपुरी कलाकारों में खुशी की लहर है. रवि किशन के स्वागत में भोजपुरी कलाकारों ने भोजपुरी गाना भी तैयार किया है. इसके बोल हैं, 'योगी-मोदी संगे अइले भइया रवि किशन, 2019 जीते के बनल बाटे मिशन. गोरखपुर के भाग्य चमकाए के बा, रवि किशन भैया के जिताए के बा'.

रवि किशन के स्वागत के लिए भोजपुरी कलाकारों ने तैयार किया गीत.

भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा 'व्यास' ने गाया है यह गीत

  • जिले के कूड़ाघाट के रहने वाले भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा 'व्यास' ने इस गाने को गाया है.
  • इससे पहले सूरज मिश्रा 'व्यास' योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ''योगी बाबा जइसन सीएम दमदार मिलल बा" गीत से खूब चर्चा बटोरी थी.
  • ईटीवी संवाददाता से बातचीत में सूरज ने बताया कि भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाए जाने से भोजपुरी कलाकारों में काफी खुशी है.
  • यही वजह है कि रवि किशन के स्वागत में गीत तैयार किया गया है. कल पहली बार बीजेपी उम्मीदवार का गोरखपुर आगमन हो रहा है और उनके आगमन पर उन्हें यह गीत समर्पित किया जाएगा.
  • सूरज मिश्रा ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन से उनकी बात हुई थी.
  • उन्होंने रवि किशन से बताया था कि उनके लिए वे गीत गाना चाहते हैं. रवि किशन ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है.
  • फिल्म अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर भोजपुरी कलाकारों में एक उम्मीद की किरण जगी है.
  • उन्हें विश्वास है कि अगर रवि किशन जीतते हैं तो गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बनने का सपना जल्द पूरा हो जाएगा.
  • इससे यहां के युवा कलाकारों को एक मंच मिल सकेगा और उन्हें मुंबई जाकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा.

गोरखपुर : सीएम योगी की संसदीय सीट गोरखपुर से बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है. इससे यहां के युवा भोजपुरी कलाकारों में खुशी की लहर है. रवि किशन के स्वागत में भोजपुरी कलाकारों ने भोजपुरी गाना भी तैयार किया है. इसके बोल हैं, 'योगी-मोदी संगे अइले भइया रवि किशन, 2019 जीते के बनल बाटे मिशन. गोरखपुर के भाग्य चमकाए के बा, रवि किशन भैया के जिताए के बा'.

रवि किशन के स्वागत के लिए भोजपुरी कलाकारों ने तैयार किया गीत.

भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा 'व्यास' ने गाया है यह गीत

  • जिले के कूड़ाघाट के रहने वाले भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा 'व्यास' ने इस गाने को गाया है.
  • इससे पहले सूरज मिश्रा 'व्यास' योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ''योगी बाबा जइसन सीएम दमदार मिलल बा" गीत से खूब चर्चा बटोरी थी.
  • ईटीवी संवाददाता से बातचीत में सूरज ने बताया कि भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाए जाने से भोजपुरी कलाकारों में काफी खुशी है.
  • यही वजह है कि रवि किशन के स्वागत में गीत तैयार किया गया है. कल पहली बार बीजेपी उम्मीदवार का गोरखपुर आगमन हो रहा है और उनके आगमन पर उन्हें यह गीत समर्पित किया जाएगा.
  • सूरज मिश्रा ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन से उनकी बात हुई थी.
  • उन्होंने रवि किशन से बताया था कि उनके लिए वे गीत गाना चाहते हैं. रवि किशन ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है.
  • फिल्म अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर भोजपुरी कलाकारों में एक उम्मीद की किरण जगी है.
  • उन्हें विश्वास है कि अगर रवि किशन जीतते हैं तो गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बनने का सपना जल्द पूरा हो जाएगा.
  • इससे यहां के युवा कलाकारों को एक मंच मिल सकेगा और उन्हें मुंबई जाकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा.
Intro:गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय सीट गोरखपुर में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मंथन के बाद भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाया है। गोरखपुर के युवा भोजपुरी कलाकारों में इस उम्मीदवार के मैदान में आने से खुशी की लहर दौड़ गई है भोजपुरी कलाकारों की खुशी का आलम यह है कि उनके स्वागत में भोजपुरी के गाना भी तैयार किया है। जिसके बोल है....''योगी मोदी संगे अइले भइया रवि किशन, 2019 जीते क बनल बाटे मिशन. गोरखपुर के भाग्य चमकाएं के बा, रवि किशन भैया के जिताए के बा" गाना धूम मचाने को तैयार है।


Body:गोरखपुर की कूड़ाघाट के रहने वाले भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा,व्यास ने इस गाने की रिकॉर्डिंग की है। उन्होंने अपने स्वर से इस गाने में जान डालने की कोशिश की है, इससे पहले सूरज मिश्रा व्यास योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ''योगी बाबा जइसन सीएम दमदार मिलल बा" सॉन्ग से खूब चर्चा बटोरने में कामयाब हुए थे।

ईटीवी संवाददाता से विशेष बातचीत में सूरज मिश्रा व्यास ने बताया कि भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन भैया को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाए जाने से भोजपुरी कलाकारों में काफी खुशी मिली है। यही वजह है कि उनके स्वागत में उन्होंने यह गीत उनको समर्पित करने के लिए तैयार किया है, कल पहली बार बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन शुक्ला आगमन गोरखपुर हो रहा है और उनके आगमन पर उन्हें यह गीत समर्पित किया जाएगा।

इस गीत का संगीत राहुल श्रीवास्तव ने दिया है, वह इससे पहले 'योगी बाबा जइसन सीएम दमदार मिलल बा' गीत को भी अपने संगीत के अनुभव से पिरो चुके हैं। वही इस गीत को गोरखपुर के ही रहने वाले रविकेश रामाश्रय ने लिखा है, इस गाने की रिकॉर्डिंग सुनेलीका स्टूडियो गोरखपुर में की गई है।

उन्होंने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन भैया से उनकी बात हुई हुई थी और उन्होंने रवि किशन से बताया था कि उनके लिए वे गीत गाना चाहते हैं, उन्होंने इसकी स्वीकृति प्रदान की है।

फिल्म अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर भोजपुरी के कलाकारों में एक उम्मीद की किरण जगी है, उन्हें विश्वास है कि अगर रवि किशन जीतते हैं तो गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बनने का सपना जल्दी पूरा हो जाएगा। जिससे यहां के युवा कलाकारों को एक मंच मिल सकेगा और उन्हें फिल्म नगरी मुंबई में जाकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।

बाइट - सूरज मिश्रा, व्यास, भोजपुरी कलाकार व गायक





निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.