ETV Bharat / state

गाड़ी खरीद फरोख्त मामला: बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों को किया गया सीज - bansgaon nagar panchayat president

यूपी के गोरखपुर में वाहनों की खरीद फरोख्त और गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच में शिकायत को सही पाया गया. जिसके आधार पर बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार फिर से सीज कर कर दिया गया है.

बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों को किया गया सीज.
बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकारों को किया गया सीज.
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 2:22 PM IST

गोरखपुर: वाहनों की खरीद फरोख्त और गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच में शिकायत को सही पाया गया. जिसके आधार पर बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार फिर से सीज कर दिए गए और नोटिस भेजा गया है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी जुलाई 2020 में नगर पंचायत अध्यक्ष का अधिकार सीज किया जा चुका है.

एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के खिलाफ वाहनों की खरीद में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसकी जांच पूर्व एसडीएम को सौंपी गई थी. नगर पंचायत के खिलाफ जांच को सही पाया गया. नगर पंचायत के बैंक खाते से करीब 18,00,000 रुपए का भुगतान गाड़ी खरीदने के मद में किया गया था, लेकिन गाड़ियां खरीदी गई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया है और उन्हें नोटिस भिजवाया गया कि वह अपनी जवाबदेही दे.

इस मामले में जब बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की है और न ही उनकी जानकारी में ऐसा हुआ है. निदेशालय से गठित टीम की ओर से नोटिस भी नहीं मिलने की बात जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही. नोटिस मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- नारी तू नारायणी: पलाश के जरिए रोजगार का नया आयाम लिख रहीं ग्रामीण महिलाएं

गोरखपुर: वाहनों की खरीद फरोख्त और गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम द्वारा जांच में शिकायत को सही पाया गया. जिसके आधार पर बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार फिर से सीज कर दिए गए और नोटिस भेजा गया है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी जुलाई 2020 में नगर पंचायत अध्यक्ष का अधिकार सीज किया जा चुका है.

एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के खिलाफ वाहनों की खरीद में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसकी जांच पूर्व एसडीएम को सौंपी गई थी. नगर पंचायत के खिलाफ जांच को सही पाया गया. नगर पंचायत के बैंक खाते से करीब 18,00,000 रुपए का भुगतान गाड़ी खरीदने के मद में किया गया था, लेकिन गाड़ियां खरीदी गई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया है और उन्हें नोटिस भिजवाया गया कि वह अपनी जवाबदेही दे.

इस मामले में जब बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की है और न ही उनकी जानकारी में ऐसा हुआ है. निदेशालय से गठित टीम की ओर से नोटिस भी नहीं मिलने की बात जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही. नोटिस मिलेगा तो जवाब दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- नारी तू नारायणी: पलाश के जरिए रोजगार का नया आयाम लिख रहीं ग्रामीण महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.