ETV Bharat / state

बीए-एमए पास महिलाएं बनी ग्राम पंचायत सदस्य, अब होगा विकास - gram panchayat member

गोरखपुर में हुए ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 10 महिलाओं ने जीत हासिल की है. जिनमें से कुछ महिलाएं स्नातक तक की पढ़ाई की है. जिससे लोगों का मानना है कि अब गांवों का विकास होगा.

बीए-एमए पास महिलाएं बनी ग्राम पंचायत सदस्य
बीए-एमए पास महिलाएं बनी ग्राम पंचायत सदस्य
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 1:44 PM IST

गोरखपुर : जिले में हुए ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव में बीए-एमए पास महिलाओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है. जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि गांव में शिक्षित महिलाओं के ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने पर विकास की बयार बहेगी.

चौरी चौरा तहसील के ब्रह्मपुर ब्लाक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद कुछ गांवो में ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ है. जिसमें 131 ग्राम पंचायत सदस्यों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. वहीं ब्रह्मपुर ब्लॉक के चार गांवों जयरामकोल, बेनिजोत खरहरा, कोना सोनबरसा और सिंह पुर गावों के चुनाव के बाद कुल 12 सदस्यों का परिणाम घोषित किया गया. चुनाव में विजयी होने वाली महिलाओं को ब्रह्मपुर के आरओ अलख निरंजन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार, एडीओ आई एस बी छोटेलाल यादव ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

ब्रह्मपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल करने वाली 10 महिलाओं में बेनिजोत खरहरा गांव की राधा और कोना सोनबरसा की अंजली यादव स्नातक तक पास है. तो वहीं कोना सोनबरसा गांव की पिंकी एमए पास है. वहीं ब्रह्मपुर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने बताया है कि अभी भी पाकड़पूरा,हरैया,बोहाबार,इटौवा में कुल नौ ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें-आधी रात को महिला के घर में घुसा युवक, फिर जानें क्या हुआ

गोरखपुर : जिले में हुए ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव में बीए-एमए पास महिलाओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है. जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि गांव में शिक्षित महिलाओं के ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाने पर विकास की बयार बहेगी.

चौरी चौरा तहसील के ब्रह्मपुर ब्लाक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद कुछ गांवो में ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ है. जिसमें 131 ग्राम पंचायत सदस्यों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. वहीं ब्रह्मपुर ब्लॉक के चार गांवों जयरामकोल, बेनिजोत खरहरा, कोना सोनबरसा और सिंह पुर गावों के चुनाव के बाद कुल 12 सदस्यों का परिणाम घोषित किया गया. चुनाव में विजयी होने वाली महिलाओं को ब्रह्मपुर के आरओ अलख निरंजन मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार, एडीओ आई एस बी छोटेलाल यादव ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

ब्रह्मपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल करने वाली 10 महिलाओं में बेनिजोत खरहरा गांव की राधा और कोना सोनबरसा की अंजली यादव स्नातक तक पास है. तो वहीं कोना सोनबरसा गांव की पिंकी एमए पास है. वहीं ब्रह्मपुर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने बताया है कि अभी भी पाकड़पूरा,हरैया,बोहाबार,इटौवा में कुल नौ ग्राम पंचायत सदस्यों का उपचुनाव होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें-आधी रात को महिला के घर में घुसा युवक, फिर जानें क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.