गोरखपुर : पिछले साल लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने पैकेज देकर रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को आर्थिक मदद पहुंचाई थी. लेकिन इस बार अब तक कोई पैकेज न लागू होने से पटरी व्यवसायी परेशान थे. लेकिन अब इनकी परेशानी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को प्रति माह मिलेंगे एक हजार रुपए
पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण जब लॉकडाउन लगा था, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की घोषणा की थी. इस साल भी योजना के तहत पटरी व्यवसायियों और अन्य को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है. एक साल में बिना ब्याज ऋण वापस करना है. योजना का उद्देश्य ऋण से अपना व्यवसाय शुरू करना है. दूसरी तरफ जिले में नगर निगम को इस योजना के तहत एक हजार की मदद देने का जो लक्ष्य नगर निगम को दिया गया है, उसका आंकड़ा 33 हजार 604 का है. इसके सापेक्ष निगम को कुल अब तक आवेदन 24 हजार 507 ही प्राप्त हुए हैं. जिसमें कुल संस्तुति 17 हजार 469 को ही मिली है. और अब तक भुगतान 14 हजार 790 को हो चुका है. शेष को जल्द से जल्द देने का निर्देश सीएम ने दिया है, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं.
नगर पंचायतों में इस आंकड़े का लक्ष्य 2 हजार 749 का है, जिसके लिए कुल आवेदन 3 हजार 705 प्राप्त हुए हैं और इनमें संस्तुति 2 हजार 742 को मिली है. जबकि भुगतान 1 हजार 615 को कर दिया गया है. इसकी जिम्मेदारी डूडा को मिली थी, जिसने इसके लिए आवेदन लेने और उसके निस्तारण का काम किया था. लेकिन एक बार फिर बजट और सीएम के आदेश के बाद वह इस काम को तेजी से पूर्ण करने में जुट गया है, जिसकी निगरानी नगर आयुक्त और जिलाधिकारी दोनों कर रहे हैं.