गोरखपुर: जिले के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बाघिन समेत तमाम जानवरों को लाया जा रहा है. मौसम की अनुकूलता के साथ जू प्रबंधन एक-एक कर जानवरों को चिड़ियाघर में शिफ्ट कर रहा है. चिड़ियाघर का मार्च में लोकार्पण करने की तैयारी है.
गोरखपुर के विनोद वन से 10 फरवरी को हिरन और पांडा को यहां शिफ्ट किया गया था. वहीं 14 फरवरी को लखनऊ प्राणी उद्यान से एक बाघिन को भी लाया जा चुका है. चिड़ियाघर में एक नर और एक मादा सियार भी लाए जा चुके हैं. सांपों की प्रजाति में दो वाइपर, दो अजगर आ चुके हैं. एक जंगली बिल्ली भी आ चुकी है. लखनऊ चिड़ियाघर के विशेषज्ञों की देखरेख में जानवर लाए जा रहे हैं.
फल-सब्जी के अवशेष से बनेगी जैविक खाद
लायन सफारी से भी चिड़ियाघर में शेरों को लाया जाएगा. लखनऊ चिड़ियाघर से यहां पर मैलानी नाम की बाघिन को लाया गया है. नंदा नाम का तेंदुआ भी अपना जीवन बिताना शुरू कर दिया है. 2 साही और 9 कछुआ भी यहां पर लाए जा चुके हैं. 4 बारहसिंघा भी यहां बहुत जल्द पहुंच जाएंगे. सभी के खाने-पीने का पूरा इंतजाम पहले ही कर दिया गया है. इन्हें दिए जाने वाले खाद्य सामग्री के बचे हुए हिस्से का चिड़ियाघर में जैविक खाद बनाने का प्लांट लगाया गया है. इससे बर्बाद हो रही फल और सब्जियां भी उपयोग में लाई जा सकेगी.