ETV Bharat / state

गोरखपुर चिड़ियाघर में लाए जा रहे जानवर, जानिए कौन-कौन बनेंगे शान

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:40 PM IST

गोरखपुर जिले के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बाघिन समेत तमाम जानवरों को लाया जाना प्रारंभ कर दिया गया है. मौसम की अनुकूलता के साथ ही प्रबंधन एक-एक कर जानवरों को चिड़ियाघर में शिफ्ट कर रहा है. चिड़ियाघर का मार्च में लोकार्पण करने की तैयारी है.

चिड़ियाघर
चिड़ियाघर

गोरखपुर: जिले के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बाघिन समेत तमाम जानवरों को लाया जा रहा है. मौसम की अनुकूलता के साथ जू प्रबंधन एक-एक कर जानवरों को चिड़ियाघर में शिफ्ट कर रहा है. चिड़ियाघर का मार्च में लोकार्पण करने की तैयारी है.

चिड़ियाघर में बाघ.
चिड़ियाघर में बाघ.

गोरखपुर के विनोद वन से 10 फरवरी को हिरन और पांडा को यहां शिफ्ट किया गया था. वहीं 14 फरवरी को लखनऊ प्राणी उद्यान से एक बाघिन को भी लाया जा चुका है. चिड़ियाघर में एक नर और एक मादा सियार भी लाए जा चुके हैं. सांपों की प्रजाति में दो वाइपर, दो अजगर आ चुके हैं. एक जंगली बिल्ली भी आ चुकी है. लखनऊ चिड़ियाघर के विशेषज्ञों की देखरेख में जानवर लाए जा रहे हैं.

चिड़ियाघर में बिल्ली.
चिड़ियाघर में बिल्ली.
180 जानवर लाए जाएंगे चिड़ियाघरजानवरों को लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह और डॉ. आरके सिंह की देखरेख में लाया गया है. फिलहाल सभी जानवरों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी जानवर स्वस्थ बताए जा रहे हैं. चिड़ियाघर में कुल 180 जानवर लाए जाएंगे जो विभिन्न प्रजाति के होंगे. इसके अलावा यहां पर प्रदेश का पहला इंडोर पार्क तितलियों का बनाया गया है. भालू झारखंड के चिड़ियाघर से लाया जाएगा. असम के चिड़ियाघर से गैंडा लाया जाएगा. 27 फरवरी को गुजरात के जूनागढ़ से बब्बर शेर यहां पर पहुंचेगा.
चिड़ियाघर में अजगर.
चिड़ियाघर में अजगर.

फल-सब्जी के अवशेष से बनेगी जैविक खाद
लायन सफारी से भी चिड़ियाघर में शेरों को लाया जाएगा. लखनऊ चिड़ियाघर से यहां पर मैलानी नाम की बाघिन को लाया गया है. नंदा नाम का तेंदुआ भी अपना जीवन बिताना शुरू कर दिया है. 2 साही और 9 कछुआ भी यहां पर लाए जा चुके हैं. 4 बारहसिंघा भी यहां बहुत जल्द पहुंच जाएंगे. सभी के खाने-पीने का पूरा इंतजाम पहले ही कर दिया गया है. इन्हें दिए जाने वाले खाद्य सामग्री के बचे हुए हिस्से का चिड़ियाघर में जैविक खाद बनाने का प्लांट लगाया गया है. इससे बर्बाद हो रही फल और सब्जियां भी उपयोग में लाई जा सकेगी.

चिड़ियाघर में लोमड़ी.
चिड़ियाघर में लोमड़ी.

गोरखपुर: जिले के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बाघिन समेत तमाम जानवरों को लाया जा रहा है. मौसम की अनुकूलता के साथ जू प्रबंधन एक-एक कर जानवरों को चिड़ियाघर में शिफ्ट कर रहा है. चिड़ियाघर का मार्च में लोकार्पण करने की तैयारी है.

चिड़ियाघर में बाघ.
चिड़ियाघर में बाघ.

गोरखपुर के विनोद वन से 10 फरवरी को हिरन और पांडा को यहां शिफ्ट किया गया था. वहीं 14 फरवरी को लखनऊ प्राणी उद्यान से एक बाघिन को भी लाया जा चुका है. चिड़ियाघर में एक नर और एक मादा सियार भी लाए जा चुके हैं. सांपों की प्रजाति में दो वाइपर, दो अजगर आ चुके हैं. एक जंगली बिल्ली भी आ चुकी है. लखनऊ चिड़ियाघर के विशेषज्ञों की देखरेख में जानवर लाए जा रहे हैं.

चिड़ियाघर में बिल्ली.
चिड़ियाघर में बिल्ली.
180 जानवर लाए जाएंगे चिड़ियाघरजानवरों को लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह और डॉ. आरके सिंह की देखरेख में लाया गया है. फिलहाल सभी जानवरों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी जानवर स्वस्थ बताए जा रहे हैं. चिड़ियाघर में कुल 180 जानवर लाए जाएंगे जो विभिन्न प्रजाति के होंगे. इसके अलावा यहां पर प्रदेश का पहला इंडोर पार्क तितलियों का बनाया गया है. भालू झारखंड के चिड़ियाघर से लाया जाएगा. असम के चिड़ियाघर से गैंडा लाया जाएगा. 27 फरवरी को गुजरात के जूनागढ़ से बब्बर शेर यहां पर पहुंचेगा.
चिड़ियाघर में अजगर.
चिड़ियाघर में अजगर.

फल-सब्जी के अवशेष से बनेगी जैविक खाद
लायन सफारी से भी चिड़ियाघर में शेरों को लाया जाएगा. लखनऊ चिड़ियाघर से यहां पर मैलानी नाम की बाघिन को लाया गया है. नंदा नाम का तेंदुआ भी अपना जीवन बिताना शुरू कर दिया है. 2 साही और 9 कछुआ भी यहां पर लाए जा चुके हैं. 4 बारहसिंघा भी यहां बहुत जल्द पहुंच जाएंगे. सभी के खाने-पीने का पूरा इंतजाम पहले ही कर दिया गया है. इन्हें दिए जाने वाले खाद्य सामग्री के बचे हुए हिस्से का चिड़ियाघर में जैविक खाद बनाने का प्लांट लगाया गया है. इससे बर्बाद हो रही फल और सब्जियां भी उपयोग में लाई जा सकेगी.

चिड़ियाघर में लोमड़ी.
चिड़ियाघर में लोमड़ी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.