गोरखपुर: आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान के कारण पूर्वोत्तर रेलवे 12 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है. यात्री सुविधा, जान माल की सुरक्षा के साथ रेलवे को भी किसी प्रकार की क्षति न हो, इसी के तहत निरस्तीकरण का निर्णय लिया गया है. यात्री इन ट्रेनों की सूची यहां देख सकते हैं.
गोरखपुर से 03 दिसम्बर 2023 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. कोचुवेली से 06 दिसम्बर को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. चेन्नई से 04 दिसम्बर को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. छपरा से 06 दिसम्बर को चलने वाली 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इसे भी पढ़े-दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेन और जेसीबी में टक्कर, दो घायल, कुछ देर तक बाधित रही लाइन
चेन्नई से 05 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. लखनऊ जं. से 07 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 16094 लखनऊ जं. चेन्नई एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बनारस से 03 दिसम्बर को चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. रामेश्वरम से 06 दिसम्बर को चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. एर्नाकुलम से 02 दिसम्बर को चलने वाली 22669 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. पटना से 05 दिसम्बर को चलने वाली 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि एहतियात के तौर पर रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को किसी विषम स्थिति का सामना न करना पड़े. हालांकि, ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी होगी. लेकिन, वह किसी गंभीर परिस्थितियों का सामना करने से भी बच सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण परिचालनिक, कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए भी कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया है, जिनमें मुख्य ट्रेनें शामिल हैं-आनंद विहार टर्मिनस से 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 2023 को और 05, 12, 19, 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी और 01 मार्च, 2024 को चलने वाली 15026 आनंद विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
यह भी पढ़े-रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाईं सीटें, जानिए किस ट्रेन में अब कितनी सीटें