ETV Bharat / state

गोरखपुर: लोगों ने घरों में पढ़ी अलविदा की नमाज, मस्जिदों में पसरा रहा सन्नाटा - coronavirus

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रमजान के 28वें रोजे को अलविदा के दिन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन-4 के दौरान लोगों ने अपने घरों में ही रमजान की आखिरी जुमा की नमाज अदा की.

etv bharat
लॉकडाउन के चलते घर में पढ़ी गई अलविदा की नमाज.
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:29 PM IST

गोरखपुरः जिले के पिपराइच क्षेत्र में इस बार रमजान के 28वें रोजे अलविदा के दिन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन-4 के दौरान रमजान के आखिरी जुमे को अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की. क्षेत्र के इबादत गाह मस्जिद में सीमित संख्या में अकीदतमंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलविदा के मौके जोहर की नमाज अदा की.

लॉकडाउन के चलते घर में पढ़ी गई अलविदा की नमाज.

नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने दी जानकारी
गोरखपुर के नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने बताया कि जिन्दगी में शायद पहला ऐसा अलविदा नमाज है, जिसको जमात के साथ अदा नहीं किया गया. घरों में रहकर जोहर की नमाज पढ़ी गई, जिससे कोरोना की बीमारी लोगों को न फैले. इस बीमारी से महफूज रहने के लिए हुकूमत ने पहले ही आदेश जारी किया है कि मस्जिदों में भीड़ न लगाई जाए. नमाज में सिर्फ पांच लोग शामिल हों और लॉकडाउन का पालन करें.

गोरखपुरः जिले के पिपराइच क्षेत्र में इस बार रमजान के 28वें रोजे अलविदा के दिन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन-4 के दौरान रमजान के आखिरी जुमे को अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की. क्षेत्र के इबादत गाह मस्जिद में सीमित संख्या में अकीदतमंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलविदा के मौके जोहर की नमाज अदा की.

लॉकडाउन के चलते घर में पढ़ी गई अलविदा की नमाज.

नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने दी जानकारी
गोरखपुर के नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने बताया कि जिन्दगी में शायद पहला ऐसा अलविदा नमाज है, जिसको जमात के साथ अदा नहीं किया गया. घरों में रहकर जोहर की नमाज पढ़ी गई, जिससे कोरोना की बीमारी लोगों को न फैले. इस बीमारी से महफूज रहने के लिए हुकूमत ने पहले ही आदेश जारी किया है कि मस्जिदों में भीड़ न लगाई जाए. नमाज में सिर्फ पांच लोग शामिल हों और लॉकडाउन का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.