गोरखपुरः जिले के पिपराइच क्षेत्र में इस बार रमजान के 28वें रोजे अलविदा के दिन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन-4 के दौरान रमजान के आखिरी जुमे को अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की. क्षेत्र के इबादत गाह मस्जिद में सीमित संख्या में अकीदतमंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलविदा के मौके जोहर की नमाज अदा की.
नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने दी जानकारी
गोरखपुर के नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने बताया कि जिन्दगी में शायद पहला ऐसा अलविदा नमाज है, जिसको जमात के साथ अदा नहीं किया गया. घरों में रहकर जोहर की नमाज पढ़ी गई, जिससे कोरोना की बीमारी लोगों को न फैले. इस बीमारी से महफूज रहने के लिए हुकूमत ने पहले ही आदेश जारी किया है कि मस्जिदों में भीड़ न लगाई जाए. नमाज में सिर्फ पांच लोग शामिल हों और लॉकडाउन का पालन करें.