गोरखपुर: जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों से सुबह 4 बजे चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इस दौरान वही ट्रेन अपने गन्तव्य को जाएंगी जो जनता कर्फ्यू के समय से पहले संचालित हो चुकी होंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सभी तरह की सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट है.
उन्होंने बताया कि शनिवार रात 12 बजे से रविवार को रात 10 बजे के बीच सभी पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेंगी. वहीं रविवार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक बनकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी नहीं चलेंगी. गोरखपुर से रोजाना दिल्ली के लिए गोरखधाम, कोचीन और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस समेत 16 एक्सप्रेस गाड़ियां और 25 पैसेंजर ट्रेन चलती हैं, सभी निरस्त रहेंगी.
इसके अलावा रेलवे ने अपने डॉक्टर्स की टीम को भी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एक्टिव कर रखा है. साथ ही रेलवे प्रशासन सभी जरूरी संसाधनों का प्रयोग कर लोगों को जागरूक करने में जुटा है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: 23 मार्च से BRD मेडिकल कॉलेज में शुरू हो सकती है कोरोना की जांच