ETV Bharat / state

गोरखपुर में अखिलेश ने कहा- UP में ठोको नीति चलाने वाले को हटाना है

शनिवार को सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

मंच पर अखिलेश यादव का स्वागत करते सपा के नेता
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:14 PM IST

गोरखपुर : योगी के गढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. सीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने सदन में कहा था कि कानून-व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो. हमारे शिक्षामित्र जब अपनी मांग को लेकर गए तो उनको ठोक दिया. रोजगार सेवक जब अपनी मांगों को लेकर गए तो उनको ठोक दिया. अखिलेश ने कहा कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए किसान बने चौकीदार

  • पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम और सीएम को निशाने पर लिया.
  • अखिलेश ने कहा कि जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए किसानों को चौकीदारी करनी पड़ रही है.
  • अगर जनसभा में आए लोग इस बात को समझ गए हैं तो उन्हें चौकीदार की चौकीदारी छीननी पड़ेगी.
  • अखिलेश ने कहा कि अकेले चौकीदार से काम नहीं चलेगा, ठोकीदार को भी यूपी से हटाना है.
  • प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में ठोको नीति चल रही है, यह ठीक नहीं है.
  • जो भी अपनी मांगों को लेकर उनके (सीएम योगी) पास जा रहे हैं, उनको ठोक दिया जा रहा है.
  • प्रदेश के मुखिया ने सदन में कहा था कि कानून-व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो.
  • यूपी पुलिस को पता ही नहीं है कि वह किसको ठोक दे रहे हैं. कोई भी आया उसको पुलिस ने ठोक दिया.
  • शिक्षामित्र अपनी मांग को लेकर गए थे, उनको भी ठोक दिया.
  • रोजगार सेवक भी अपनी मांगों लेकर गए थे, उनको भी ठोक दिया.
  • कोई ऐसा नहीं बचा होगा, जो ठुका नहीं होगा.
  • इसीलिए मै कहता हूं कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा. यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

गोरखपुर : योगी के गढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. सीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने सदन में कहा था कि कानून-व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो. हमारे शिक्षामित्र जब अपनी मांग को लेकर गए तो उनको ठोक दिया. रोजगार सेवक जब अपनी मांगों को लेकर गए तो उनको ठोक दिया. अखिलेश ने कहा कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए किसान बने चौकीदार

  • पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम और सीएम को निशाने पर लिया.
  • अखिलेश ने कहा कि जानवरों से खेतों की रखवाली के लिए किसानों को चौकीदारी करनी पड़ रही है.
  • अगर जनसभा में आए लोग इस बात को समझ गए हैं तो उन्हें चौकीदार की चौकीदारी छीननी पड़ेगी.
  • अखिलेश ने कहा कि अकेले चौकीदार से काम नहीं चलेगा, ठोकीदार को भी यूपी से हटाना है.
  • प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में ठोको नीति चल रही है, यह ठीक नहीं है.
  • जो भी अपनी मांगों को लेकर उनके (सीएम योगी) पास जा रहे हैं, उनको ठोक दिया जा रहा है.
  • प्रदेश के मुखिया ने सदन में कहा था कि कानून-व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोक दो.
  • यूपी पुलिस को पता ही नहीं है कि वह किसको ठोक दे रहे हैं. कोई भी आया उसको पुलिस ने ठोक दिया.
  • शिक्षामित्र अपनी मांग को लेकर गए थे, उनको भी ठोक दिया.
  • रोजगार सेवक भी अपनी मांगों लेकर गए थे, उनको भी ठोक दिया.
  • कोई ऐसा नहीं बचा होगा, जो ठुका नहीं होगा.
  • इसीलिए मै कहता हूं कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा. यूपी से ठोकीदार को भी हटाना है.
Intro:गोरखपुर के जीत पुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश और केन्द्र सकार जमकर निशाना साधा. प्रदेश के मुखिया पर हल्ला बोलते हुऐ कहा कि उन्होंने सदन में कहा था कि कानून व्यस्था ठीक करनी है तो ठोको दो. शिक्षा मित्र गये होंगे अपनी मांग लेकर उसको भी ठोक दिया. रोजगा सेवक भी अपनी मांगों लेकर गये उसनको भी ठोक दिया. सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नही चलेगा. ठोकीदार को भी हटाना है.

गोरखपुर पिपराइचः जनपद के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुऐ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जनवरों से खेतों की रखवाली करने के लिए किसानों को खेतों रखवाली करनी पड़ रही है उनको चौकीदारी करनी पड़ रही है. अगर आप को यह बात समझ आ गई है तो बोलो चौकीदार की चौकीदारी छीनोगे की नही. और अकेले चौकीदार से काम नही चलेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में ठोको नीति चल रही है जो भी अपनी मांगों के लेकर उनके पास जास रहा है उसको ठोक दिया जा रहा है. उन्होंने सदन में कहा था कि कानून व्यस्था ठीक करनी है तो ठोक दो. और पुलिस को पता ही नही किसको ठोक दे रहे है. कोई भी आया उसको पुलिस ने ठोक दिया. हमारे शिक्षामित्र भी गये थे अपनी मांग लेकर उनको भी ठोक दिया. रोजगा सेवक भी अपनी मांगों लेकर गये उनको भी ठोक दिया. कोई ऐसा नही बचा होगा जो ठुका नही होगा. इसीलिए मै कहता हूं कि सिर्फ चौकीदार को हटाने से काम नही चलेगा. ठोकीदार को भी हटाना है. Body:मुख्यमंत्री योगी पर पलटवार करते हुऐ अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने कहा था कि देश में संविधान नही होता तो हम लोग गाय और भैस चरा रहे होते. हमारा तो ठीक है गाय भैस चरा कर दूध और घी बेच कर काम चला रहे हैं. वही उन्होंने कहा कि सोंचो देश में संविधान नही होता तो बताओ हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्या कर रहे होते. इस मठ में बैठकर घण्टा बजा रहे होते. और वह कहते हैं कि हम गुणों के सरताज हैं. लेकिन वो कभी अपनी एफआईआर कांपी नही देखी होगी अगर वो अपनी और उपमुख्यमंत्री की एफआईआर कांपी देखलें और विहार के सबसे बड़ अपराधी को किसने शामिल कराया. भारतीय जनता पार्टि के ने शामिल करा लिया. देखिए इनकी एफआईआर जितनी धारायें इन पर है उतनी धाराये हमारे मंच मौजूद सबकी धाराऐं मिलालें उतनी धारायें नही है. और हमें कहते है गुंडों को सरताज है.Conclusion:
ये वो लोग है जिन्होंने ने कभी हमारा मुख्यमंत्री आवास खाली हुआ था तब गंगाजल से धुलवाया था. और जब इनको कुछ नही मिला था तो हमें बदनाम करने के लिए टोटी ढूंढने लगे. सबकुछ सहीसलामत मिलने के बाद उन्होंने कहा कि हम उसमें से टोटी उठा ले गये. बताओ हम टोटी क्यो निकालेंगे जिन्होंने दूनिया के सबसे बेहतरीन लेफटाप बांटे. गोरखपुर में जिस घर में जिस बच्चों को मिला होगा आज भी चल रहा होगा खराब नही हुआ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.