गोरखपुर: अगर आप वैष्णों माता की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार करिए, हो सकता है कि आप अपनी यात्रा को हवाई उड़ान दें. गोरखपुर से जम्मू तक की उड़ान के लिए एक निजी एयरलाइंस कंपनी जम्मू एयरपोर्ट पर स्लॉट की तलाश कर रही है. जिसके तय हो जाने के बाद गोरखपुर से जम्मू तक हवाई यात्रा आसान हो जाएगी और इससे श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा.
आसान होगी गोरखपुर से जम्मू तक हवाई यात्रा
- गोरखपुर से वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अभी एक ट्रेन ही एक मात्र सहारा है, इसके अलावा दूसरा कोई और साधन नहीं है.
- यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से ट्रेन में टिकट भी उपलब्ध नहीं होता और यात्रा करने में 22 से 24 घंटे का समय भी लगता है.
- गोरखपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है ऐसे में वैष्णो माता के लिए भी उड़ान शुरू हो उसकी कवायद चल रही है.
- सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस वर्ष इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है.
- हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के वहां पहुंचने की रिपोर्ट के आधार पर इस तरह का प्लान तैयार हो रहा है.
- सूत्रों की माने तो एयरलाइंस कंपनी जम्मू एयरपोर्ट पर स्लॉट के लिए लगातार कोशिश कर रही है और गोरखपुर से उड़ान की संभावना भी तलाश कर चुकी है.
- यह तभी संभव हो पाएगा जब जारी उड़ानों के बीच टाइम शेड्यूल तय हो और जम्मू एयरपोर्ट पर स्लॉट मिल जाए.