गोरखपुर: मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में संक्रमण से बचने के लिए लगातार जिला प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों को पकड़कर उन्हें दंडित किया जा रहा है. इसके साथ ही 30 अप्रैल तक बिना मास्क लगाए घरों से निकलने पर पूरी तरह मनाही है. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. वहीं अब बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. दर्जनों ऐसे लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जो बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकले थे. उन्हें बैठाकर पुलिस ने मास्क लगाने की अपील की है और उनका नाम-पता नोट किया है. इसके साथ ही फोटो भी खींची गई है. यदि दोबारा यह लोग पकड़े जाते हैं तो इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए 6 माह की सजा का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा.