गोरखपुर: एक तरफ जहां कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है, वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर का कलेक्ट्रेट परिसर भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना संंक्रमण से सुरक्षा और बचाव को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग लगाई गई है. सभी गेट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और कलेक्ट्रेट परिसर में जुट रही भीड़ को देखते हुए डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कलेक्ट्रेट के ज्यादातर हिस्सों को बैरिकेडिंग से घेरवा दिया है.
कलेक्ट्रेट ऑफिस के मुख्य द्वार से लेकर डीएम, एसडीएम समेत सभी अफसरों के दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर घेराबंदी कर दी गई है, जिससे कोई बिना जांच के प्रवेश कर न सके. कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने वाले हर किसी का रिकॉर्ड रखा जाएगा. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही किसी को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
डीएम ने सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ अफसरों की गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इस बीच प्रशासन ने चर्च परिसर के मुख्य गेट को भी खोलवा दिया है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर एम्स में जल्द शुरू होगी IPD, ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी सुविधा