गोरखपुरः शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं गोरखपुर जिले में शनिवार को नोडल पुलिस अधिकारी एडीजी ATS डीके ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोतवाली सर्किल के विभिन्न क्षेत्रों और कोरोना हॉटस्पॉट का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
अपराधियों पर कार्रवाई की समीक्षा
दो दिवसीय दौरे के दौरान एडीजी एटीएस डीके ठाकुर पुलिस लाइन, थानों और जेल आदि का निरीक्षण करेंगे. जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची के तहत कितने पकड़े गए, कितने बाकी हैं, जो फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी तथा संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के लिए क्या किया जा रहा है. इन सब बातों पर संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेंगे. वहीं थानेदारों की तैनाती में शासन के निर्देश और सामाजिक समीकरण का पालन हो रहा है या नहीं इसको भी जानेंगे.
एडीजी डीजीपी को भेजेंगे रिपोर्ट
थाने पर तैनात इंस्पेक्टर की छवि कैसी है, इसकी भी समीक्षा होगी. पास्को एक्ट में दर्ज हुए मामलों की विवेचना की स्थिति क्या है, कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन के निर्देश का पालन हो रहा है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट डीजीपी को प्रेषित करेंगे.
जिले के कोतवाली सर्किल में अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 7 दिनों के लिए तीन थाना क्षेत्रों में संपूर्ण पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन लोगों के घरों तक जरूरी सामानों की आपूर्ति करा रहा है. वहीं लोगों से बार-बार यह अपील भी की जा रही है कि लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई के साथ पालन करें.
एडीजी एटीएस ने कोतवाली थाने का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की तैयारी की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एडीजी ने शासन के निर्देश पर जिले के टॉप टेन अपराधियों की समीक्षा कर उन पर की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की है.
-डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक नगर