गोरखपुर: लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवक वाट्सएप के माध्यम से लड़की की अश्लील फोटो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देता था और परिजनों से ढाई लाख रुपये की मांग कर रहा था.
तिवारीपुर थाना प्रभारी को एक महिला ने लिखित तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री की फोटो एक अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक से डाउनलोड कल ली. वहीं एक अश्लील फोटो में उसकी बेटी का फेस लगाकर वाट्सएप के जरिए भेजा गया. जब लड़की के परिजनों ने उस नंबर पर बात करके ऐसा करने के लिए मना किया तो उसने ढाई लाख रुपये की मांग की. वहीं पैसा न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी.
सूचना मिलते ही तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह और उनकी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी शहजाद पुत्र शरीफ को गिरफ्तार कल लिया. यह युवक किशनदास पट्टी थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया.
कुछ समय पहले लड़की के घर से शादी का प्रपोजल भेजा गया था. अभी शादी भी नहीं हुई थी जो बॉयोडाटा गया था. वह उसी को आधार बनाकर इस तरह की हरकत कर रहा था और पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह कई लड़कियों से बात करता है. इस तरह की कई घटना कर चुका है.
-वीपी सिंह, क्षेत्राधिकारी