गोरखपुरः सहजनवां थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर सरेराह दौड़ाकर युवक को गोली मार दी गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृत्युंजय (20) जैसे ही गांव से बाहर चौराहे से घर की तरफ मुड़ा तभी घात लगाए बदमाशों ने बाइक से पीछा कर पीठ में गोली मार दी. परिवारीजन और ग्रामीणों का कहना है कि पट्टीदारी में आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है.
पिपरौली चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बड़गहन में रविवार शाम करीब पांच बजे के आसपास गांव का ही मृत्युंजय पांडेय पुत्र चंद्रशेखर पांडेय गांव से बाहर चौराहे पर कुछ कार्य वस गया हुआ था जहां घात लगाए कुछ बदमाश बैठे थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृत्युंजय जैसे ही चौराहे से घर की तरफ मुड़ा तभी घात लगाए बदमाशों ने पीछे से बाइक से दौड़ाकर उसके पीठ में गोली मार दी.
इसे भी पढ़ेंः- गोरखपुर: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने महिला को घेरा, 100 अज्ञात पर मामला दर्ज
गोली लगने पर मृत्युंजय तेजी से बाइक चलाते हुए घर की तरफ भागा जिसका बदमाशों ने भी उसका गांव तक पीछा किया. मृत्यंजय को गांव में जाता देख बदमाश वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को जिलास्पताल ले गए वहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार पट्टीदारी में आपसी विवाद के चलते यह घटना हुई है. वहीं सीओ दिनेश कुमार सिंह का कहना था कि जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.