ETV Bharat / state

गोरखपुर: रेलवे लाईन पर मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:30 PM IST

सहजनवां थाना क्षेत्र के जोन्हिया क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित महुआपार तेतरिया सिवान के रेलवे लाईन के पास एक युवक का अज्ञात शव मिला. मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोट को देखते हुए लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

मौके पर जांच करती पुलिस

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के तेतरिया सिवान रेलवे लाईन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं जिसे देखकर युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप-

  • तेतरिया सिवान रेलवे लाईन पर मिला अज्ञात युवक का शव.
  • मृतक के शरीर पर कई चोट के मिले निशान.
  • धारदार हथियार के किए गए कई वार.
  • लोगों ने जताई हत्या की आशंका.
  • मृतक युवक की नहीं हो पाई शिनाख्त.
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच.

''शव की तलाशी ली गई लेकिन उसके पास से कोई रेल टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है. जिससे कि यह साफ जाहिर होता है कि वह रेल यात्री नहीं है. फिलहाल मौके पर जांच की जा रही है.''
- चंद्रमानाथ तिवारी, दरोगा, आर.पी.एफ


''मामले की जांच की जा रही है. अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि हत्या है या दुर्घटना.''
-दीलिप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के तेतरिया सिवान रेलवे लाईन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं जिसे देखकर युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप-

  • तेतरिया सिवान रेलवे लाईन पर मिला अज्ञात युवक का शव.
  • मृतक के शरीर पर कई चोट के मिले निशान.
  • धारदार हथियार के किए गए कई वार.
  • लोगों ने जताई हत्या की आशंका.
  • मृतक युवक की नहीं हो पाई शिनाख्त.
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच.

''शव की तलाशी ली गई लेकिन उसके पास से कोई रेल टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है. जिससे कि यह साफ जाहिर होता है कि वह रेल यात्री नहीं है. फिलहाल मौके पर जांच की जा रही है.''
- चंद्रमानाथ तिवारी, दरोगा, आर.पी.एफ


''मामले की जांच की जा रही है. अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि हत्या है या दुर्घटना.''
-दीलिप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

Intro:सहजनवां थाना क्षेत्र के जोन्हिया क्रासिंग से 500मि0की दूरी पर स्थित महुआपार तेतरिया सिवान के रेलवे लाईन के बगल में एक युवक का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई Body:शव की स्थिति देखकर यही प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कर के लाश फेंकी गई थी झाड़ियों में लाश को घसीटने का निशान मिला है युवक की उम्र लगभग पांच फुट चार इंच है रंग गेंहुआ है सरीर पर पीले रंग की टीशर्ट और नीले रंग की जीन्स पहना हुआ था Conclusion:गले में काले रंग का ताबीज था सर पे गहरा घाव था नाक कटी हुई थी दाहिना पैर और बाँया पैर टूटा हुआ था लाश की स्थिति देखकर यही लग रहा था कि जैसे किसी धारधार हथियार से सर और नाक पर वार किया गया है लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जाँच में जुटी है लास को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।

इस बावत मौके पर उपस्थित आर0पी0एफ दरोगा चंद्रमानाथ तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शव की तलासी ली गई है लेकिन उसके पास से कोई रेल टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे कि यह साफ जाहिर होता है कि वह रेल यात्री नहीं है फिलहाल मौके पर जाँच की जा रही है।

वहीं थानाध्यक्ष दीलिप कुमार सिंह का कहना था कि मामले की जाँच की जा रही है अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि हत्या है या दुर्घटान।

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां बिधानसभा
मो0:- 9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.