ETV Bharat / state

पूर्वांचल में घने कोहरे से कई गाड़ियां आपस में टकराई, 9 लोग हुए घायल - dense fog in Gorakhpur

पूर्वांचल में ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे ( Road accident dense fog ) हो रहे हैं. गोरखपुर में एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकराई. वहीं, महाराजगंज में टैंकर और टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इन हादसों में 9 से अधिक लोग घायल हो गए.

गोरखपुर में घने कोहरे से पलटी बस से उतरे यात्री दिखे परेशान
गोरखपुर में घने कोहरे से पलटी बस से उतरे यात्री दिखे परेशान
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:37 PM IST

गोरखपुर/महाराजगंजः मौसम विभाग का कोहरे को लेकर पूर्वानुमान मंगलवार की रात से ही देखने को मिल रहा था. बुधवार की सुबह इसका बड़ा असर भी देखने को मिला. लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा फोर लेन पर कई गाड़ियां घने कोहरे के कारण आपस में ( Road accident dense fog ) टकरा गई. इस हादसे में तेज रफ्तार से आ रही एक बस अचानक ब्रेक मारने से पलट गयी. इस दुर्घटना में घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु (Joint Magistrate Neha Bandhu) मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया इसके साथ ही हाइवे से दुर्घटना ग्रस्त सभी गाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोग मौसम विभाग का ठंड और कोहरे को लेकर जो पूर्वानुमान है, उसके अनुसार ही सड़कों पर निकलें. ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाएं और ओवरटेक करते समय भी सावधानी बरतें. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में समुचित इलाज होने की बात कही है.

पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड और कोहरे को लेकर एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह (SP Traffic Dr Mahendra Pal Singh) ने कहा कि कोहरे में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कड़ाके की ठंड और कोहरे में कुछ विशेष संसाधनों के साथ ड्यूटी देगी. कोहरे में खड़े रहने वाले सिपाहियों के साथ भी कोई दुर्घटना न हो, विजिबिलिटी अच्छी रहे इसके लिए जवानों को रिफ्लेक्टेड जैकेट दी गई है. जिससे दूर से ही वह वाहन चालक या किसी को भी आसानी से देख सकें. इसके अलावा पैटन टॉर्च भी उपलब्ध कराई गई है. जिसे वह रात के समय सिग्नल के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. उन्होने कहा कि मीटिंग करके सभी को बताया गया है कि ड्यूटी इस प्रकार करें कि नागरिकों को यात्रा करने में सहूलियत मिले और दुर्घटनाएं न होने पायें.

महाराजगंज टूरिस्ट बस और टैंकर में टक्कर, 4 घायल
जनपद में घने कोहरे के कारण बुधवार को गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (Gorakhpur Sonauli National Highway) के सोनौली कोतवाली (Sonauli Kotwali) के सामने पेट्रोल से भरी टैंकर और टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. उस समय बस में कोई भी पर्यटक सवार नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.



यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की, प्रयागराज कुंभ 2025 से पहले यह होगा बड़ा काम

गोरखपुर/महाराजगंजः मौसम विभाग का कोहरे को लेकर पूर्वानुमान मंगलवार की रात से ही देखने को मिल रहा था. बुधवार की सुबह इसका बड़ा असर भी देखने को मिला. लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा फोर लेन पर कई गाड़ियां घने कोहरे के कारण आपस में ( Road accident dense fog ) टकरा गई. इस हादसे में तेज रफ्तार से आ रही एक बस अचानक ब्रेक मारने से पलट गयी. इस दुर्घटना में घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु (Joint Magistrate Neha Bandhu) मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया इसके साथ ही हाइवे से दुर्घटना ग्रस्त सभी गाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोग मौसम विभाग का ठंड और कोहरे को लेकर जो पूर्वानुमान है, उसके अनुसार ही सड़कों पर निकलें. ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाएं और ओवरटेक करते समय भी सावधानी बरतें. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में समुचित इलाज होने की बात कही है.

पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड और कोहरे को लेकर एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह (SP Traffic Dr Mahendra Pal Singh) ने कहा कि कोहरे में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कड़ाके की ठंड और कोहरे में कुछ विशेष संसाधनों के साथ ड्यूटी देगी. कोहरे में खड़े रहने वाले सिपाहियों के साथ भी कोई दुर्घटना न हो, विजिबिलिटी अच्छी रहे इसके लिए जवानों को रिफ्लेक्टेड जैकेट दी गई है. जिससे दूर से ही वह वाहन चालक या किसी को भी आसानी से देख सकें. इसके अलावा पैटन टॉर्च भी उपलब्ध कराई गई है. जिसे वह रात के समय सिग्नल के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. उन्होने कहा कि मीटिंग करके सभी को बताया गया है कि ड्यूटी इस प्रकार करें कि नागरिकों को यात्रा करने में सहूलियत मिले और दुर्घटनाएं न होने पायें.

महाराजगंज टूरिस्ट बस और टैंकर में टक्कर, 4 घायल
जनपद में घने कोहरे के कारण बुधवार को गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग (Gorakhpur Sonauli National Highway) के सोनौली कोतवाली (Sonauli Kotwali) के सामने पेट्रोल से भरी टैंकर और टूरिस्ट बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. उस समय बस में कोई भी पर्यटक सवार नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.



यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की, प्रयागराज कुंभ 2025 से पहले यह होगा बड़ा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.