गोरखपुरः मंडल में 44 पुलिस कर्मियों को एसपी ने जबरन सेवानिवृत कर दिया है. इन सभी पुलिस कर्मियों को गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महाराजगंज जिलों से पदमुक्त किया गया है. गोरखपुर मंडल में जबरन पदमुक्त किए गए सभी पुलिस कर्मियों को संबंधित जिलों के एसपी ने आदेश जारी किए हैं.
बताते चलें जिन पुलिस कर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त दी गई है, उन सभी की उम्र 50 वर्ष से अधिक है. मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है. इनमें से कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. जबकि कुछ पुलिस कर्मी शारीरिक रूप से असहाय हो चुके हैं.
पदमुक्त किए पुलिस कर्मियों को किया जाएगा भुगतान
गोरखपुर मंडल में 44 पुलिस कर्मियों को एसपी ने जबरन सेवानिवृत कर दिया है. जबरन सेवानिवृत्त किए गए इन पुलिस कर्मियों को तीन माह का बेतन दिया जाएगा. इन सभी पुलिस कर्मियों को मिलने वाले सभी देय का भुगतान भी किया जाएगा. गोरखपुर मंडल में जबरन पदमुक्त किए गए हेड कांस्टेबल और दारोगा को एसपी के आदेश पर पदमुक्त किया गया है.
पुलिस महकमें में चर्चाओं का बाजार गर्म
गोरखपुर मंडल क्षेत्र में जबरन 44 पुलिस कर्मियों को सेवानिवृत कर दिया गया है. इन पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है. पुलिस कर्मियों पर हुई इस विभागीय कार्रवाई से पुलिस महकमें में चर्चाएं तेज हो गई हैं. पुलिस कर्मियों का कहना है कि कब उनकी उलटी गिनती शुरू हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.