गोरखपुर : शुक्रवार को पूरा देश मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की 13वीं बरसी मना रहा है. आज से 13 साल पहले हुए आतंकी हमले में लगभग 300 लोगों की जान गई थी. मुंबई के ताज होटल में हुए इस हमले में में पुलिस, सैनिक व कई आम नागरिकों की जान ने जान गंवाई थी. 26 नवंबर, की तारीख को याद करते हुए आज पूरा देश हमले में शहीद हुए जवानों को शद्धांजलि दे रहा है.
गोरखपुर जिले के गौतम गुरु चौक पर शुक्रवार को रिटायर्ड सैनिकों ने हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल युद्ध में शहीद हुए लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग की प्रतिमा पर के पास एकत्रित होकर पूर्व सैनिकों ने मुंबई हमले में हुए शहीदों को याद किया. यह कार्यक्रम भारत-नेपाल मैत्री संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया जाता है. जिसमें सेना के तीनों अंगों में कार्य कर चुके सैनिक और अधिकारी शामिल हुए.
शहीदों की याद में आयोजित किए गए कार्यक्रम में रिटायर्ड कर्नल सीपी सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में मौजूद रहे. रिटायर्ड कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि वह मुंबई में बम निरोधक दस्ते में भी सेवा दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षा और नागरिकों को खुली हवा में सांस लेने का अवसर देने वाले जांबाज सैनिकों को उनकी शहादत पर याद ना किया जाए, तो यह बड़ी चूक होगी. श्रद्धांजलि का यह कार्यक्रम किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
रिटायर्ड कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि मुंबई के इस आतंकी हमले में कुल 300 लोग शहीद हुए थे. जिसमें सैनिक और सिविलियन भी शामिल थे. सिविलियन और सैनिकों के प्रयास से ही आतंकी कसाब को पकड़ने में कामयाबी मिली थी.
इस हमले से देश को बचाने में जिन लोगों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी है, उन्हें याद करना, नमन करना हमारा फर्ज है. कार्यक्रम के आयोजक अनिल गुप्ता ने कहा कि श्रद्धांजलि समारोह को आयोजित करके हम सभी लोग गर्व की अनुभूति करते हैं. जब तक शरीर में जान रहेगी वीर सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा और सम्मान समारोह आयोजित होता रहेगा.
इसे पढ़ें- संविधान दिवस पर बोले सीएम योगी, आपके व्यक्तिगत धर्म से बड़ा राष्ट्रधर्म