ETV Bharat / state

खुद को बैंक अधिकारी बताकर महिला से ठग लिए थे 25 लाख, तीन साल बाद आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर की महिला से तीन ठगों ने झांसा देकर 25 लाख की ठगी कर ली थी. पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गोरखपुर में महिला से ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गोरखपुर में महिला से ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:45 AM IST

गोरखपुर में महिला से ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गोरखपुर : बैंक परिसर में तीन ठगों ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर एक महिला से 25 लाख रुपए ठग लिए थे. ठगों ने एफडी कराने के नाम पर ठगी की थी. महिला इसके कागजात लेकर बैंक में पहुंची तो पता चला कि सारे कागजात फर्जी हैं. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली थाने में वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था. गोरखपुर पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ठगी के एक आरोपी की मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी ने गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ले रखा है.

इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र निवासी दयानंद गुप्ता और उसके दो साथियों राजन यादव और कौशल ने मिलकर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि उमा श्रीवास्तव नाम की एक महिला वर्ष 2020 में पीएनबी जुबली रोड शाखा पर एफडी कराने के लिए गई थी. वहां पर तीनों ठग उससे मिल गए थे. उन्होंने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए महिला काे झांसे में ले लिया. इसके बाद फर्जी तरीके के कुछ कागजात भरवा लिए. इसके बाद महिला को एफडी के कागजात भी उपलब्ध करा दिए. ठगों ने 24 लाख 70 हजार की ठगी कर ली थी.

ठगों ने महिला को अच्छा कस्टमर बताकर एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट में दे दिया. इसके बाद महिला अपने घर चली आई. कुछ दिनों के बाद वह अपनी फिक्स डिपाजिट के संबंध में बैंक में जानकारी करने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. अधिकारियों ने कहा कि सारे कागजात फर्जी हैं. इसके बाद महिला ने कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस को इन तीनों आरोपियों की तलाश काफी दिनों से थी. रविवार की रात दयानंद गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया. मुखबिर की सूचना पर खोराबार थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

एसपी सिटी ने ये भी बताया कि पता किया जाएगा कि इन लोगों ने और कितने लोगों के साथ फ्रॉड किया है. इस तरह का गैंग प्रकाश में आता है तो गैंगस्‍टर के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. संपत्ति भी सीज की जाएगी, बैंक अकाउंट भी चेक किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दुर्लभ प्रजाति के 34 कछुए बरामद, पुलिस ने चार तस्कर किए गिरफ्तार

गोरखपुर में महिला से ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गोरखपुर : बैंक परिसर में तीन ठगों ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर एक महिला से 25 लाख रुपए ठग लिए थे. ठगों ने एफडी कराने के नाम पर ठगी की थी. महिला इसके कागजात लेकर बैंक में पहुंची तो पता चला कि सारे कागजात फर्जी हैं. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली थाने में वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था. गोरखपुर पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ठगी के एक आरोपी की मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी ने गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ले रखा है.

इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र निवासी दयानंद गुप्ता और उसके दो साथियों राजन यादव और कौशल ने मिलकर ठगी की इस घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि उमा श्रीवास्तव नाम की एक महिला वर्ष 2020 में पीएनबी जुबली रोड शाखा पर एफडी कराने के लिए गई थी. वहां पर तीनों ठग उससे मिल गए थे. उन्होंने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए महिला काे झांसे में ले लिया. इसके बाद फर्जी तरीके के कुछ कागजात भरवा लिए. इसके बाद महिला को एफडी के कागजात भी उपलब्ध करा दिए. ठगों ने 24 लाख 70 हजार की ठगी कर ली थी.

ठगों ने महिला को अच्छा कस्टमर बताकर एक मोबाइल फोन भी गिफ्ट में दे दिया. इसके बाद महिला अपने घर चली आई. कुछ दिनों के बाद वह अपनी फिक्स डिपाजिट के संबंध में बैंक में जानकारी करने पहुंची तो उसके होश उड़ गए. अधिकारियों ने कहा कि सारे कागजात फर्जी हैं. इसके बाद महिला ने कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस को इन तीनों आरोपियों की तलाश काफी दिनों से थी. रविवार की रात दयानंद गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया. मुखबिर की सूचना पर खोराबार थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

एसपी सिटी ने ये भी बताया कि पता किया जाएगा कि इन लोगों ने और कितने लोगों के साथ फ्रॉड किया है. इस तरह का गैंग प्रकाश में आता है तो गैंगस्‍टर के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. संपत्ति भी सीज की जाएगी, बैंक अकाउंट भी चेक किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दुर्लभ प्रजाति के 34 कछुए बरामद, पुलिस ने चार तस्कर किए गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.