गोरखपुर: प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव दिसंबर माह में संभावित हैं. इस चुनाव को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने नगरी निकाय क्षेत्र में रहने वाले लोगों या कहें मतदाताओं को लुभाने के लिए, एक बहुत ही नायाब तरीका ढूंढा है.
जिसके तहत पुराने हो या नए घोषित किए गए निकाय क्षेत्र, इन सभी क्षेत्रों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का निर्देश शासन से हुआ है. बात करें गोरखपुर मंडल की तो यहां के करीब 210 गांव को 24 घंटे बिजली देने के लिए बिजली विभाग को जिस भी संसाधन के लिए बजट की आवश्यकता है. शासन ने उसे देने के लिए प्रस्ताव मांग लिया है. जिसके मद में करीब 49 करोड़ रुपय खर्च होने का अनुमान है.
प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने गोरखपुर जोन के मुख्य अभियंता से नेटवर्क विस्तार पर स्टीमेट (24 hours electricity in 210 villages of gorakhpur) मांगा था. जिसके तहत उन्होंने मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज जिला में सर्वे कराकर बिजली के जरूरी कार्यों के लिए करीब 49 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है. जिससे निकाय क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. इसके तहत दर्जनों बिजली घरों और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. साथ ही इन गांव में जर्जर तार और खंभे भी दुरुस्त किए जाएंगे.
योजना के मुताबिक इस लक्ष्य के धरातल पर पूरा होने के बाद गांव को शहरी शेड्यूल के मुताबिक बिजली मिलने लगेगी. अभी तक इस गांव को अधिकतम 18 घंटे बिजली मिलती है. इन प्रस्ताव को स्वीकृति मिलनी तय है. क्योंकि यह चुनावी बेला का सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. गोरखपुर में घघसरा, उरुवा, उनवल तो देवरिया में भलवानी पथरदेवा बैतालपुर यह सभी नई नगर पंचायत बनी है जहां पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर भोजपुरी स्टार अम्रपाली दुबे का मोबाइल और जेवरात बरामद