ETV Bharat / state

गोरखपुर विकास प्राधिकरण में 233 और गांव शामिल - योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहा गोरखपुर का विकास

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपने सीमा का विस्तार कर दिया है. विकास प्राधिकरण की सीमा में 233 नए गांव को शामिल किया गया है. प्राधिकरण अब शामिल नए गांव को महायोजना में शामिल करने की तैयारी में है.

Gorakhpur Development Authority
गोरखपुर विकास प्राधिकरण.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:07 PM IST

गोरखपुरः योगी सरकार गोरखपुर को विकास के पैमाने पर आगे ले जाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने अपने सीमा का विस्तार किया है. सरकार की मंशा के अनुरूप 233 नए गांव को GDA की सीमा में शामिल किया गया है. अब GDA की सीमा में कुल 319 गांव हो गए हैं. प्राधिकरण अब शामिल नए गांव को महायोजना में शामिल करने की तैयारी में है. इसके साथ ही रामगढ़ ताल वेटलैंड का नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद इससे पड़ने वाले प्रभाव का भी आंकलन किया जा सकता है.

शासन से नोटिफिकेशन जारी होने का जीडीए को इंतजार
GDA के सीमा विस्तार को अभी 4 दिन पहले ही प्रदेश की योगी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी थी. अब इसके नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार जीडीए को है, जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हो जाता है प्राधिकरण आगे की प्रक्रिया में जुट जाएगा. वह इन गांवों को लेकर एजेंडा बनाएगा और महायोजना में शामिल करने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी पास करेगा. विकास प्राधिकरण जिन ब्लॉक क्षेत्रों की तरफ अपना दायरा बढ़ाया है, उसमें खोराबार,सरदारनगर, पिपरौली, चरगावां, भटहट, पिपराइच, जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज शामिल हैं. यह सभी गांव गोरखपुर-नेपाल रोड, गोरखपुर-देवरिया रोड और गोरखपुर कसया रोड से जुड़ते हैं.

इन गांवों को जीडीए की सीमा में किया गया शामिल

  • खोराबार ब्लॉकः खिरवानिया, अजवनिया, बेलघाट, मंझारी बिस्टुल, दोमंदार, लहसडी, दुहिया, डांगीपार, उपधवली, जंगल अयोध्या प्रसाद, कोनी, अयोध्या प्रसाद तालदोहर, हक्काबाद, विशुनपुर बुजुर्ग, जंगल रामगढ़ उर्फ सरकार, जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी, ताल कलंदा, माहीमठ, चिनौटीजाम, डोमनी, रायगंज, जंगल राम लखना, रामपुर, मोतीराम अड्डा, शिवपुर, गहिरा, लहसडी गांव को GDA की सीमा में शामिल किया गया है.
  • सरदारनगर ब्लॉकः मलमालिया, भटगंवा, बैकुंठपुर, बिशुनपुर खुर्द, छपरा मंसूर, डुमरी खास, रामपुर बुजुर्ग, नारायणपुर तीहा, सथहरी, भगवानपुर, फुलवरिया, अवधपुर,करमहा, देवकली, देवीपुर, देवी तरकुलहा, केवला डवर, बरही, डुमरी खुर्द, शत्रुघ्नपुर, रछोपुर, चकदेई, बाल खुर्द, भोपा बाजार, महदेवा जंगल, महदेवा अड़ाई, चौरा, बाल बुजुर्ग और चौरी को GDA में शामिल किया गया है.
  • चरगांवा ब्लॉकः देवीपुर,परमेश्वरपुर, रामपुर, गोपालपुर, ताल जहदा, एकल नंबर एक, एकला नम्बर दो, मनीराम, सिकटौर, रहमत नगर, विशुनपुर, बैजनाथपुर, बलापार सोनबरसा, रामपुरचक, नवापार,जंगल नंदलाल सिंह, कोलुहा सझाई, करमैनी, लालपुर मुरली, जंगल शिव सिंह, जंगल मेहताब राय, दौलतपुर, अमवा, नारायणपुर नंबर दो, नारायणपुर नम्बर एक, बंगाई, सराय गुलरिहा, परसिया, नरहरपुर, जंगल पकड़ी, जंगल छत्रधारी, अराजी जंगल छत्रधारी, बंकटिया, बेलवा रामपुर, बरौली, जंगल औराही, जंगल अहम अली शाह, जंगल धूसन, तिकोनिया, जंगल तिकोनिया नम्बर दो, रामगढ़ उर्फ रजही गांव को GDA में शामिल किया गया है.

गोरखपुरः योगी सरकार गोरखपुर को विकास के पैमाने पर आगे ले जाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने अपने सीमा का विस्तार किया है. सरकार की मंशा के अनुरूप 233 नए गांव को GDA की सीमा में शामिल किया गया है. अब GDA की सीमा में कुल 319 गांव हो गए हैं. प्राधिकरण अब शामिल नए गांव को महायोजना में शामिल करने की तैयारी में है. इसके साथ ही रामगढ़ ताल वेटलैंड का नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद इससे पड़ने वाले प्रभाव का भी आंकलन किया जा सकता है.

शासन से नोटिफिकेशन जारी होने का जीडीए को इंतजार
GDA के सीमा विस्तार को अभी 4 दिन पहले ही प्रदेश की योगी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी थी. अब इसके नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार जीडीए को है, जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हो जाता है प्राधिकरण आगे की प्रक्रिया में जुट जाएगा. वह इन गांवों को लेकर एजेंडा बनाएगा और महायोजना में शामिल करने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी पास करेगा. विकास प्राधिकरण जिन ब्लॉक क्षेत्रों की तरफ अपना दायरा बढ़ाया है, उसमें खोराबार,सरदारनगर, पिपरौली, चरगावां, भटहट, पिपराइच, जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज शामिल हैं. यह सभी गांव गोरखपुर-नेपाल रोड, गोरखपुर-देवरिया रोड और गोरखपुर कसया रोड से जुड़ते हैं.

इन गांवों को जीडीए की सीमा में किया गया शामिल

  • खोराबार ब्लॉकः खिरवानिया, अजवनिया, बेलघाट, मंझारी बिस्टुल, दोमंदार, लहसडी, दुहिया, डांगीपार, उपधवली, जंगल अयोध्या प्रसाद, कोनी, अयोध्या प्रसाद तालदोहर, हक्काबाद, विशुनपुर बुजुर्ग, जंगल रामगढ़ उर्फ सरकार, जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी, ताल कलंदा, माहीमठ, चिनौटीजाम, डोमनी, रायगंज, जंगल राम लखना, रामपुर, मोतीराम अड्डा, शिवपुर, गहिरा, लहसडी गांव को GDA की सीमा में शामिल किया गया है.
  • सरदारनगर ब्लॉकः मलमालिया, भटगंवा, बैकुंठपुर, बिशुनपुर खुर्द, छपरा मंसूर, डुमरी खास, रामपुर बुजुर्ग, नारायणपुर तीहा, सथहरी, भगवानपुर, फुलवरिया, अवधपुर,करमहा, देवकली, देवीपुर, देवी तरकुलहा, केवला डवर, बरही, डुमरी खुर्द, शत्रुघ्नपुर, रछोपुर, चकदेई, बाल खुर्द, भोपा बाजार, महदेवा जंगल, महदेवा अड़ाई, चौरा, बाल बुजुर्ग और चौरी को GDA में शामिल किया गया है.
  • चरगांवा ब्लॉकः देवीपुर,परमेश्वरपुर, रामपुर, गोपालपुर, ताल जहदा, एकल नंबर एक, एकला नम्बर दो, मनीराम, सिकटौर, रहमत नगर, विशुनपुर, बैजनाथपुर, बलापार सोनबरसा, रामपुरचक, नवापार,जंगल नंदलाल सिंह, कोलुहा सझाई, करमैनी, लालपुर मुरली, जंगल शिव सिंह, जंगल मेहताब राय, दौलतपुर, अमवा, नारायणपुर नंबर दो, नारायणपुर नम्बर एक, बंगाई, सराय गुलरिहा, परसिया, नरहरपुर, जंगल पकड़ी, जंगल छत्रधारी, अराजी जंगल छत्रधारी, बंकटिया, बेलवा रामपुर, बरौली, जंगल औराही, जंगल अहम अली शाह, जंगल धूसन, तिकोनिया, जंगल तिकोनिया नम्बर दो, रामगढ़ उर्फ रजही गांव को GDA में शामिल किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.