गोरखपुर: जिले की कैंट थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गैंग के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 लाख के करीब का सामान को बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ के अनुसार यह सभी शातिर अपराधी भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित करते थे और चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.
यह भी पढ़ें: अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें
पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. यह सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. कुछ आपास में रिश्तेदार हैं.